आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती में गड़बड़ी के आरोप
शीघ्र जांच की मांग को लेकर जन सुनवाई में दिया आवेदन
अलीराजपुर के ग्राम पंचायत उमरखड़ के आईखड़ा फलिया में आंगनवाडी की भर्ती निकली थी जिसमें सहायिका का पद रिक्त था। जिसमें गांव के 9 आवेदको ने आवेदन किया था आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए योग्यता 5 वी पास के मान से चयन प्रक्रिया की गई हैं जिसमें बीपीएल राशन कार्ड धारित आवेदक के 10 अंक, स्थाईजाति प्रमाणपत्र के 10 अंक आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए निर्धारित किये गए थे। जिसमें शुशीला पति इंगलेश को बीपीएल राशनकार्ड एवं स्थाईजाती प्रमाण पत्र दोनो के 10-10 अंक दिये गए किन्तु रमिला पति नरेन्द्रसिंह कनेश को स्थाईजाति प्रमाणपत्र के 10 अंक दिये गए पर बीपीएल राशनकार्ड के 10 अंक नही दिये गए तथा जशोदा पति संजय कनेश को 5वी अंकसूची के अनुसार अंक नहीं दिये गए जबकी अंकसूची में 68% हैं और चयनसूची में 64% दर्शाए गए हैं। इस प्रकार आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती में गड़बड़ी की गई हैं । अति शीघ्र जाच करने को लेकर जन सुनवाई में आवेदन दिया गया वहीं इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की गयी है।