जय अम्बे मंदिर प्रांगण एव चारभुजा मंदिर प्रांगण गरबा मंडल द्वारा की जा रही है गरबा के माध्यम से मां की आराधना
विशाल चौहान की रिपोर्ट ✍🏻
बड़ी खट्टाली/अलीराजपुर । चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में हो रही मां की आराधना प्रतिदिन गरबो के साथ अन्य आयोजन। क्षेत्र के प्रसिद्ध चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में मां की आराधना के साथ गरबो की धूम चल रही है। अल सुबह 6:00 बजे बालाजी सत्संग हॉल में गायत्री हवन व साधना के साथ प्रतिदिन गायत्री मंत्र के माध्यम से यज्ञ हो रहा है। जिसे ग्राम के पुरोहित पंडित प्रमोद शर्मा व गायत्री परिवार व ग्राम के सेकड़ो लोग कर रहे है।जबकि माताजी मंदिर पर भी विशेष पूजा अर्चना चल रही है।
चारभुजा मंदिर प्रांगण में चारभुजा गरबा मंडल तथा माताजी मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक गरबा मंडल द्वारा रात्रि में गरबा के माध्यम से मां की आराधना की जा रही है। चारभुजा गरबा मंडल द्वारा प्रतिदिन सुबह शाम आरती उतारने के पश्चात छोटी-छोटी कन्याओं का कन्या पूजन कर प्रसाद वितरण कर भेंट दी जाती है। वही माताजी मंदिर पर कार्यकर्ता सुबह से माताजी का श्रंगार करने में जुट जाते हैं अलग-अलग श्रंगार अलग-अलग वेशभूषा में भी माता जी का अद्भुत श्रंगार किया जाता है। चारभुजा गरबा मंडल में युवतियों द्वारा विशेष गरबे आयोजित किए गए जिसमें युवतियां ड्रेस कोड में शामिल हुई तो महिलाएं जिले के पारंपरिक परिधान व गहनों से सुसज्जित होकर गरबा रास में शामिल हुई जबकि महेश्वरी युवती मंडल द्वारा विशेष गरबों की प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम को चारभुजा गरबा मंडल के मार्गदर्शक एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। दूसरी ओर मा अम्बे प्रांगण में भी गरबो की विशेष धूम देखने को मिली यहां भी राठौड़ समाज के युवक व युवतियों द्वारा ड्रेसकोड में गरबे खेले गए जो कि बहुत ही सुंदर लग रहे थे।