पहली नवरात्रि से चल रहा हैं कन्या भोज का कर्यक्रम
अतहर रिज़वी कि रिपोर्ट ✍🏻
सनातन धर्म में नवरात्रि का एक अलग ही महत्व हैं एवं नौ दुर्गा के नौ दिनों में देवी के दर्शन, व्रत और हवन करने के बाद कन्या पूजन का बहुत महत्व है। हिन्दू युवा जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान द्वारा निजी खर्चे से कन्या भोज के कर्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। कट्ठीवाड़ा के प्राचीन एवं प्रसिद्ध डुंगरी माता मंदिर पर नवरात्रि में कन्या भोज का कार्यक्रम पहली नवरात्रि से ही आरम्भ हैं। श्री दिलीप चौहान ने बताया कि कुमारी पूजन से सम्मान, लक्ष्मी, विद्या और तेज प्राप्त होता है। इससे विघ्न, भय और शत्रुओं का नाश भी होता है। होम, जप और दान से देवी इतनी प्रसन्न नहीं होतीं जितनी कन्या पूजन से। नवरात्रि में कन्याओं को मां का रुप मानकर अपनी शक्ति अनुसार उनका आदर सत्कार कर उन्हें भोज करने के बाद दक्षिणा दी जाती हैं। मां दुर्गा अपने भक्त की कन्याओं की पूजा और सत्कार से प्रसन्न हो जाती हैं। कन्या भोज के कार्यक्रम में हिन्दू युवा जनजाति संगठन के जिला अध्यक्ष रोशन पचाया, भजपा युवा मोर्चा मंडल मंडल अध्यक्ष जयराजसिंह जादव,वेरसिंह चौहान, पूर्वराजसिंह जादव,अट्टू सोलंकी, केशव कनेश आदि हिन्दू युवा जनजाति संगठन एवं हिन्द रक्षक समेटी कट्ठीवाड़ा के कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।