“पहल_ For a CHANGE” संस्था के द्वारा 15 अगस्त को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कम करने एवं कपड़े के झोले को अपनाने व पशु, पर्यावरण एवंं मानव जीवन को बचाने को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया
प्रत्येक रविवार को #No.Plastic. Sunday अभियान चलाया जाएगा
अलीराजपुर :- सिंगल यूज प्लास्टिक थेली का उपयोग नहीं करने का संदेश देकर लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को ”पहल संस्था के सदस्यों द्वारा घर- घर जाकर कपड़े का झोला बांटते हुए, लोगों से अपील की कि वह जब भी घर से कहीं बाहर कुछ भी सामान खरीदने जाए तो कपड़े की थैली अवश्य साथ लेकर जाए, तत्पश्चात जब दुकानदार आपको प्लास्टिक की थैली मैं सामान देता है तो आप उसे प्लास्टिक की थैली नहीं ले। और कहे कि आप अपना झोला सथ लाए है। जिससे पर्यावरण को हमारे द्वारा नुकसान नहीं हो। रविवार सुबह “पहल_ For a CHANGE” संस्था के सदस्यों द्वारा टंकी ग्राउंड ( मैदान ) से सुबह 10:00 बजे वाहन रैली के द्वारा निकलते हुए संदेश दिया कि
प्लास्टिक को हटाना है झोले को अपनाना है,
हर जन का हो यही नारा प्लास्टिक फ्री बने आलीराजपुर हमारा।
पहले तो लोग “पहल_ For a CHANGE” संस्था के सदस्यों को देखकर चौक गए, बाद में जब पहल संस्था के सदस्यों ने लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताते हुए कपड़े का बैग यूज करने का आग्रह किया, तो फिर समस्त जनता ने भी पहल संस्था के सदस्यों का हौसला अफजाई कर संस्था का समर्थन किया। टीम के सदस्यों ने बताया कि टीम के द्वारा अब प्रत्येक रविवार को शहर में नो प्लास्टिक संडे मिशन के तहत लोगों से अनुरोध किया जाएगा कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें। हमारे इस आयोजन में नगर पालिका अलीराजपुर के कर्मचारीगणों का भी सहयोग रहा।
इसमें संस्था के
शिवानी थेपड़ीया, श्रेया कोठारी, अम्रितांश बेड़िया, अनिकेत थेपड़ीया, अनिरुद्ध कोठारी,सुमित कोठारी, दीपांशु थेपड़ीया, दीप सोमानी, गर्वित थेपड़ीया, नेहा सेन, नैना सोलंकी, रूचिता कोठारी, स्नेहा कोठारी, सलोनी कोठारी, केश्वि कोठारी, सलोनी कृष्णकांत कोठारी, हर्षित सोनी, श्रेष्ठ राठौर, उदित माहेश्वरी, प्रतिक कोठारी, सोनाली गुप्ता, गोविन्द कोठारी, यश परवाल, क्षितिज बेड़िया,रौशनी शारड़ा,वंशिका श्रीवास्तव,चिराग थेपड़ीया, शोमिल थेपड़ीया, मृदुल जैन।
अतः अलीराजपुर नगर की जनता से निवेदन है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें।