आज हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने अपना दूसरा हनुमान चालीसा पाठ ग्राम वावकरा में किया
आलीराजपुर हिन्दू युवा जनजाति संगठन जिला आलीराजपुर ने अपने हनुमान पाठ अभियान के तहत दूसरा पाठ आज ग्राम पंचायत जेतपुर के ग्राम वावकरा आमखुंट के पास प्राकृतिक सौदर्य के बीच बने घने जंगल में अपने ऐतिहासिक विरासत को समेटे हुए माता अंजनी के लाल हनुमान मंन्दिर में हनुमान चालीसा का दूसरा पाठ मंन्दिर के पूजारी गांव के संरपच मेथू भाई व सह परिवार के द्वारा किया गया ।
हिन्दू युवा जनजाति संगठन के अलीराजपुर जिलाध्यक्ष रोशन पचाया के नेतृत्व में पुरेे जिले में गाँव गाँव जाकर हनुमान चालीसा पाठ कर हिंदू समाज को एक सूत्र में बाधने का काम करेंगें। हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम आज ग्रााम वावकरा में सभी भक्तजनों ने हनुमान चालीसा पाठ कर। सभी भक्त लोग ने हनुमान चालीस पाठ करने पर बहुत ही सहानुभूति का आनंद लिया। सभी भक्तों ने बारिश गिरती में छाते के नीचें हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हनुमान पाठ में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान,प्रदेश महामंत्री प्रदीप तोमर, जिला अध्यक्ष रोशन पचाया, जिला कार्यालय मंत्री नरेन्द्र भिण्डेे, कट्ठीवाडा ब्लाॅक अध्यक्ष सुरेन्द्र तोमर, आमुखट मंडल अध्यक्ष गजेेन्द्र डावर, प्रवीण तोमर ,गोलआंबा से पंकज व अन्य सभी ग्रामीणजन उपस्थित रहे। *उक्त जानकारी हिन्दू युवा जनजाति संगठन के जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त तोमर ने दी।