आदिवासी समाज कि जिम्मेदारी युवाओ के कंधे पर है- जयस
अलीराजपुर:- जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने आगामी ९ अगस्त विश्व आदिवासी दिवस UNO द्वारा घोषित विश्व भर मे मना रहा है,उसकी तैयारी को लेकर आलीराजपुर जिले के भाबरा तहसील के बरझर क्षेत्र मे बैठक हुई, जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ओर सभी ने एक स्वर में कहा है कि आदिवासी समाज में आए दिन मारपीट,घरेलू विवाद जैसी घटनाएं घटित हो रही है,जिसके वीडियों क्लिपिंग आये दिन सोशियल मीडिया में देखे जा रहे हैं।ऐसी घटनाएं ना हो,ओर यदि कोई घटना या समस्या होने पर मिल बैठ कर परम्परागत पंचायत बैठक कर निराकरण की पहल की गई है।इसके साथ ही पारा-उदयगढ़ क्षेत्र मेंभी कार्यकारिणी का गठन किया गया।ग्राम दौलतपुरा पंचायत में जयस कार्यकारिणी घोषित कि जिसमें राजेश डावर अध्यक्ष, अंतर सिंह चौहान उपाध्यक्ष, कमलेश मोहनिया संयोजक, राजेश जमरा आईटी सेल प्रभारी बनाए गए हैं। वही बरझर जयस अध्यक्ष प्रकाश भूरिया,उपाध्यक्ष कमलेश संगाडिया जी,को बनाये गए हैं ।इस अवसर पर जिला जयस अध्यक्ष विक्रम चौहान एवं उपाध्यक्ष अरविंद कनेश और भाबरा से जयस प्रवक्ता मनोज डामोर, मिडिया प्रभारी अजय बामनिया, सुरेज गणावा सहित बरझर,बडगांव, बोरकुंडिया, रिगोल, महेन्द्रा आदि ग्रामिण क्षेत्र के युवा उपस्थित रहें, साथ ही समाज के युवाओं को समाज कल्याण के लिए जिम्मेदारी सौपी गई।
जयस जिला अध्यक्ष विक्रम चौहान जी ने कहा कि आदिवासी समाज कि संस्कृति, रिति- रिवाज एवं परम्परा को जीवित रखे और यूवाओ को खुलकर कार्य करने कि पहल की गई।जयस उपाध्यक्ष अरविंद कनेश जी ने कहा कि युवाओं को तन मन धन से निस्वार्थ भाव से कार्य करने और कही भी जरुरत पड़ने पर जयस आलीराजपुर टीम जिले के युवाओं एवं आदिवासी के साथ है,कही किसी को ड़रने कि आवश्यकता नही है,ओर हर सम्भव जयस समाज के उत्थान के कार्य एवं समाज को बचाने का कार्य कर रहे हैं।इसके साथ ही विश्व आदिवासी दिवस को मनाने पर चर्चा कि गई। एक कदम गांव की ओर