गांव रिंगोल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादा परथी भाई जादव की स्टेच्यु की छत का भूमिपूजन किया
करीम खान की रिपोर्ट ✍🏻
बरझर/ गांव रिंगोल में 2015 मे स्थापित मुर्ति आदिवासी समाज से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादा परथी भाई जादव स्टेच्यु की छत का भूमिपूजन एवं रिंगोल गांव के बाहर फलियों में नल-जल योजना को लेकर पानी की टंकी का भूमिपूजन किया गया।
उपस्थित सासंद प्रतिनिधि पुर्व विधायक माधौसिह डावर ने आश्वासन देते हुए कहा आप संगठन के सभी साथियों के निवेदन से 2 करोड़ का रोड रिंगोल में मंजूरी दी जा रही है उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष वकिल जी ठकराला, पुर्व विधायक माधौसिह डावर, सरपंच , महेश भुरिया, विरसिग जादव , जनप्रतिनिधि व गांव के आदिवासी समाज के अधिक से अधिक संख्या में आमजन उपस्थित रहे