Ad2
Banner1

युवा कांग्रेस की संसद घेराव एवं विधानसभा घेराव को लेकर बैठक संपन्न

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई के नेतृत्व में अलीराजपुर विधायक मुकेश जी पटेल के निवास *पर हुई युवा कांग्रेस की अहम बैठक संचालन पूर्व प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव सोनू वर्मा ने किया एवं आभार असंगठित कामगार कांग्रेस जिला अध्यक्ष एडवोकेट जुनैद कुरेशी ने माना

सोमवार को विधायक कार्यालय पर युवा कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें अतिथि के रूप में विश्वजीत चौहान प्रदेश चेयरमैन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एवं झाबुआ अलीराजपुर प्रभारी पुनीत पारियां लोकप्रिय विधायक मुकेश जी पटेल उपस्थित रहे

स्वागत भाषण युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अरुण मंडलोई द्वारा दिया गया जिसमें कहां गया आप सभी युवा साथियों को समझना होगा कि आज यह कार्यक्रम किस लिए रखा गया सरकार ने युवाओं आम जनता को महंगाई बेरोजगारी बेतहाशा वृद्धि से आमजन माध्यम वर्ग त्रस्त है इसी संबंध में आने वाले 5 अगस्त को संसद का घेराव करने हम सबको दिल्ली जाना है और केंद्र और राज्य की सरकार का विरोध दिल्ली जाकर करना

लोकप्रिय विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के कम से कम 89 घंटे बर्बाद हुए हैं. इन सबका नुकसान आम जनता को ही उठाना पड़ रहा है. जन सरोकारों से जुड़े हुए मुद्दों पर विपक्ष चर्चा करना चाहता है, लेकिन मोदी सकार (Modi Government) अपने एजेंडे पर चलकर संसद को बाधित किए हुए हैं ताकि जवाबदेही से बचा जा सके. मैंने सदैव सदन में युवाओं के लिए बेरोजगारों के लिए आवाज उठाई है और मैं प्रत्येक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हूं

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जाहिर मुगल ने कहा की महंगाई की आग में में झुलस रही जनता को लगातार झटके पर झटका दे रही है मोदी सरकार, ‘बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार’ का नारा भी जुमला साबित हुआ. मोदी सरकार के दौरान महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. महंगाई आम जन की कमर तोड़ रही है. खाद्य तेलों ने, पेट्रोल डीजल व एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों ने जनता का तेल निकाल दिया है

युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव झाबुआ अलीराजपुर प्रभारी पुनित पारिया ने कहा आज हम यहां पर बैठे हैं कोई ना कोई जिम्मेदारी लेकर लेकिन कार्यकर्ता बिना किसी पद लालच के कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने के लिए संघर्षरत हे यहां आप जैसे युवा नौजवान कार्यकर्ताओं ने ही ग्रामीण अंचलों में शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया है आपके बीच में यहां आया हूं कुछ मेरी अपेक्षा लेकर आया आगामी 5 अगस्त को युवा कांग्रेस द्वारा संसद का घेराव रखा गया आदरणीय श्रीनिवासन जी के नेतृत्व में अब सवाल यह उठता है कि श्रीनिवास जी दिल्ली में संसद घेराव कर रहे हैं वहा हम लोगो का क्या काम तो में आपको बता दूं में आपको इसलिए बुलाने आया हूं के जो गरीब बेरोजगार दलित पिछड़े हैं उनकी आवाज उठाने वाला दिल्ली में कोई तो हो जो उनकी आवाज को दिल्ली तक पहुंचाएं और युवा कांग्रेस के साथ मिलकर आवाज को बुलंद करें इसलिए मैं आज आपको यहां बुलाने आया हूं

युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ चेयरमैन विश्वजीत चौहान ने कहां लगातार में पिछले 25 दिनों से मध्य प्रदेश के दौरे पर हूं अधिकतर जिलों के दौरे मेरे द्वारा किए गए आने वाली 5 अगस्त को मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आप सबको दिल्ली आमंत्रण देने आपके बीच उपस्थित हुआ हू हमें उन लोगों की लड़ाई लड़ना है जो बेरोजगार है महंगाई से परेशान हैं और बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम से आज पूरा देश परेशान है यह हमारी खुद की लड़ाई है आने वाली 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश भर में आयोजन करेगी कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 7 अगस्त से होगा और समापन 9 अगस्त के दिन होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक नृत्य रंगोली महोत्सव और मादल प्रतियोगिता रहेगी

जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राठौड़ ने कहा युवाओं को आगे आने की जरूरत है मैंने भी युवा कांग्रेस में काफी लंबे समय काम किया और युवा कांग्रेस से ही आज इतनी लंबी दूरी मैंने तय की और आप सभी लोगों से आग्रह करता हु अधिक से अधिक संख्या में युवा कांग्रेस से जुड़े और संगठन को मजबूती प्रदान करें

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शंकर बामनिया ने कहा अन्नदाता के मुद्दों पर चर्चा करने से डर रही है सरकारमोदी सरकार के थोपे गये तीन काले कानून अन्नदाता को तबाह कर रहे हैं. इन्हीं काले कानूनों के खिलाफ अन्नदाता देश की राजधानी की सरहदों पर बैठा हुआ है. सरकार अन्नदाता के मुद्दों पर चर्चा करने से डर रही है, अपनी पोल खुलने से डर रही है. अन्नदाता के इस संघर्ष में युवा कांग्रेस अन्नदाता के साथ है. अन्नदाता की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ेंगे

कार्यक्रम में उपस्थित पुष्पराज पटेल दिलीप पटेल जीतू देवड़ा अरविंद पटेल सलमान मकरानी अंकित सोनकर सुमित गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चौहान राजू चौहान अगर सिंह सेवादल जिला अध्यक्ष राहुल ठकराव सुनील भयडिया सुरेंद्र चौहान पिंटू सेन प्रदीप सोनी मयूर राठौड़ सज्जन चौहान कमल बघेल छगन भगत विक्रम मौर्य धन सिंह चौहान लालू भाई सुरेश मनीष चौहान राहुल तोमर रवि रावत लक्ष्मण प्रजापत दिनेश भिड़े विष्णु चोकियां कपिल चोकिया सुनील चोकीया नानू माली गोलु डावरआदि उपस्थित रहे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |