हुसैनी अखाड़ा कमेटी का पुनर्गठन हुआ
अलीराजपुर- हुसैनी अखाड़ा ग्रुप की बैठक बुधवार की शाम मुर्गी बाजार वसीम एलची के निवास पर मध्यप्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में सर्वसम्मति से एक बार पुनः फरीद पठान को अध्यक्ष चुना गया।वही उपाध्यक्ष पद पर वसीम एलची, सचिव वसीम शाह, सह सचिव इमरान कुरेशी, एवं कोषाध्यक्ष सलमान खान, को चुना गया।बैठक के पूर्व अखाड़ा ग्रुप द्वारा जहीर मुगल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए मुगल ने अखाड़ा ग्रुप की हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।मुगल ने आगे कहा कि ग्रुप का पंजीकरण कराने का कानूनी प्रक्रिया के साथ प्रयास किया जा रहा है।और जल्द ही हुसैनी अखाड़ा ग्रुप को पंजीकृत करा दिया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
बैठक में कमेटी के सदस्य बिलाल कुरेशी, सलमान मकरानी, इमरान, फरहान शेख, अली नवाबी, सानु शाह,समेत ग्रुप के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।