कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने आगाज अभियान के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
जिले के गांव-गांव में भ्रमण कर उक्त रथ जारूकता की अलख जगाएगा
अलीराजपुर:- कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने आगाज अभियान के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त अभियान के माध्मय से कोविड-19 से बचाव तथा रोकथाम पर जागरूकता, बच्चों के अधिकारों पर जागरूकता, डॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोडने के लिए जागरूकता तथा बच्चों की सुरक्षा हेतु प्रयास करने के लिए समुदाय को प्रेरित करने हेतु उक्त जागरूकता अभियान संचालित होगा। उक्त अभियान के तहत मल्टीमीडिया वैन के द्वारा 30 दिनों तक जिले के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर जागरूकता संबंधित गतिविधियां संचालित होगी।
कोविड -19 से बचाव एवं बाल संरक्षण पर केन्द्रित आगाज अभियान ममता-यूनिसेफ एवं आईसीडीएस विभाग के माध्यम से संचालित होगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अलीराजपुर श्रीमती शिवकली वरवडे, सहायक संचालक आईसीडीएस श्री विजय सिंह सोलंकी, ममता-यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री सोरभ पोरवाल, बाल कल्याण समिति के सदस्यगण, चाइल्ड लाइन के स्टॉफ, श्रम विभाग एवं आईसीडीएस के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।