Ad2

अलीराजपुर में शिक्षकों के थोकबंद ट्रांसफ़र से मचा हड़कंप

अलीराजपुर एसी टीडब्ल्यूडी के द्वार 7/8/2021 की तारीख को प्राथमिक शिक्षक, सहायक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षको की जो स्वीडिश और शैक्षिक ट्रांसफ़र सूची जारी की गयी है वह उसमे कही शाला खाली हो गई और जिसमे प्रिंसिपल की टिप लिखी गई थी । शिक्षक की ट्रांसफर के स्थान पर तकनीकी की पूर्ति होने पर ही ट्रांसफर किया जावे उसके बावजुद भी कई टीचर के ट्रांसफर कर दिए गए है शिक्षा विभाग में शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद कई मामलों में नियमों को ताक पर रखकर ट्रांसफर आदेश जारी करने के आरोप लग रहे हैं।

बतादें कि राज्य सरकार ने ट्रांसफर आदेश जारी किए पहले इस बात पर ध्यान दिए जाने की बात है कि शिक्षकों के ट्रांसफर से शिक्षकीय कार्य पर असर तो नहीं पड़रहा है क्योकी अचानक ट्रान्सफर होने से स्कूल खाली हो गयी है जबतक दुसरे शिक्षक नही आते तबतक किसी भी शिक्षक को रिलिव करना शिक्षा पर बडा असर पड सकता है वे से भी कोरोना काल मे स्कुल व शिक्षा की हालत काफी खराब रही है।

अलीराजपुर जिले में शिक्षकों के ट्रांसफर के आवेदन आए इसमें ज्यादातर शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश जारी भी हो गए हैं। पहले शिक्षक द्वारा लगाये गए अभी लेखो की सत्यता की जांच होना चाहिए जिन्होंने झूठे अभीलेख लगाये वह उनके विपरीत कार्यवाही होनी चाहिए नाम न बताने की शर्त पर एक शिक्षक ने बताया अभिलेख का सत्यापन करे बगैर ट्रान्सफर कर बडा भ्रष्टाचार हुआ है जिसमे बडी मात्रा मे विभागीय लेन देन हुआ यदि सही स्तर पर सत्यापन कराया जाऐ तो भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है बगैर प्रशासनिक कारण बताऐ इतनी बडी संख्या मे थोक बंद ट्रान्सफर होने से भी शिक्षको मे काफी रोश नजर आ रहा है।

भले ही सूची प्रभारी मंत्री ने अनुमोदित की हो लेकिन अभी लेखो का सत्यपन तो विभाग के अधिकारियों को करना था जो नही किया गया बगैर सत्यापन के लिरिव करना अपने आप मे ये साबित करता है की बडा भ्रष्टाचार लेन देन विभाग द्वारा हुआ है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |    

error: Content is protected !!