Ad 1

कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई

Irshad mansuri new इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

भीड एकत्र हो ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम, जूलूस आदि आयोजित नहीं होंगे

अलीराजपुर:- कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में पुलिस कंट्रोल रूम अलीराजपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी, अपर कलेक्टर श्री सुरे चन्द्र वर्मा, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, तहसीलदार अलीराजपुर श्री केएल तिलवारे सहित शांति समिति के सदस्यगण, विभिन्न समाज के प्रमुखगण उपस्थित थे। बैठक में कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर चर्चा करते हुए आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों पर जुलूस, चल समारोह तथा भीड एकत्र हो ऐसे सार्वजनिक एवं सामूहिक आयोजनों आयोजित नहीं किये जाने पर विचार करते हुए चर्चा की गई। बैठक में सर्वानुमति से सभी ने निर्णय लिया गया कि कोरोना के मद्देनजर आगामी दिनों में होने वाले विभिन्न धर्मों के धार्मिक आयोजन शांति पूर्ण ढंग से गत वर्ष की भांति ही मनाए जाएंगे। भीड एकत्र हो ऐसे सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। महुर्रम एवं गणेश उत्सव, जन्माष्टमी पर सावर्जनिक कार्यक्रम आयोजन नहीं होंगे। भगवान शिव की पालकी यात्रा भी प्रतिकात्मक रूप से पंचेश्वर मंदिर परिसर में ही निर्धारित व्यक्तियों की उपस्थिति में आयेजित होगी। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने सभी से आह्वान किया कि त्योहार घर पर अपने परिवार के साथ ही मनाए। गत वर्ष की भांति ताजियों एवं गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु नगर पालिका द्वारा घर-घर और मोहल्ले-मोहल्ले पहुंचकर ताजिये और प्रतिमाएं एकत्र कर प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान पर विसर्जन की उचित व्यवस्था सुनिचित की जाएगी। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि भीड एकत्र हो ऐसे सावर्जनिक आयोजन नहीं किये जाए। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने सभी से कोरोना से बचाव संबंधित दिषा निर्देशो का पालन करते हुए टीकाकरण कराने तथा प्रथम डोज लगा चुके व्यक्तियों को निर्धारित समयानुसार टीकाकरण का द्वितीय डोज लगाने का आह्वान किया।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |