बड़ी सादगी से मनाई उदयगढ़ में दुर्गादास राठौड़ जयंती
खलील मंसूरी की रिपोर्ट ✍🏻
उदयगढ़ – राठौड़ समाज के प्रेरणास्रोत वीर शिरोमणि दुर्गादास जी राठौड़ की 383 वी जन्म जयंती बहुत ही सादगी के साथ मनाई ।
समाज के नवयुवकों ने स्थानिय मांगलिक भवन पर दुर्गादास जी के चित्र पर माला पहनाकर उनके सम्मान में जयघोष किया । और उनकी वीरता के नारे लगाए । कार्यक्रम में आये सभी समाजजनों ने पुष्पांजली कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई ।
सभी नवयुवकों ने अपने वीर योद्धा के मार्गदर्शन में समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया ।
समाज के नरेंद्र राठौड़ , धर्मेंद्र राठौड़ , राकेश राठौड़ , आशीष राठौड़ , अंकित राठौड़ , जगदीश चंद्र राठौड़ , विनोद राठौड़ , अनिल राठौड़ , चेतन राठौड़ , शुभम राठौड़ , बंटी राठौड़ , रितेश राठौड़ , पीयूष राठौड़ , नितिन राठौड़ , अक्षय राठौड़ , वैभव राठौड़ उपस्थित थे ।।