शुक्रवार 27 अगस्त को उदयगढ़ में रोजगार मेले का आयोजन
खलील मंसूरी की रिपोर्ट ✍🏻
उदयगढ़- मध्य प्रदेश सरकार की रोजगार नमुखी नीति के तहत जिला प्रशासन एवं मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जनपद पंचायत उदयगढ़ सभाकक्ष में प्रातः 11:00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आठ कंपनियां प्रतिभाग करेगी और पढ़े लिखे बेरोजगार युवक-युवतियों का साक्षात्कार लेकर उनके चयन की प्रक्रिया करेगी साथ ही कंपनी द्वारा चयनित बेरोजगारों को कंपनी में आने की तिथि का निर्धारण भी मेले के दौरान ही कर लिया जाएगा ।युवक-युवतियों को इस हेतु अपने समस्त दस्तावेज लेकर आना होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवन शाह एवं विकासखंड प्रबंधक विजय सोनी ने अधिक से अधिक बेरोजगारों को शासन की योजना का लाभ लेने का आह्वान किया है ।