एक परिवार के 3 लोगो ने घर मे घुसकर लोहे की रॉड से दो लोगो पर किया जानलेवा हमला
हमले में सिर पर प्राणघातक चोट आने से इमरान को किया बड़वानी रैफर
आज अलीराजपुर के बहारपूरा क्षेत्र में सुबह 10 बजे एक परिवार के तीन गुंडों
(1) शोएब पिता अब्दुल गनी
(2)शाहरुख पिता अब्दुल गनी
(3)अब्दुल गनी पिता मजीद निवासी बहारपूरा अलीराजपुर के द्वारा
आतंक फैलाकर काले खान मंसूरी(आटा चक्की) के घर में घुसकर उनके परिवार के इमरान मंसूरी व इरसाद मंसूरी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे इमरान का सिर फट गया जिसे अलीराजपुर के जिला चिकित्सालय में ईलाज के दौरान 8 टाँके लगाकर गम्भीर अवस्था मे बड़वानी के अस्पताल में रैफर किया गया। साथ ही इरशाद मंसूरी के सिर में टाके आये।
आरोपी ऐसा आतंक फैलाकर क्षेत्र में अपनी धाक जमाना चाह रहे है।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।