अलीराजपुर जिले मे खेल प्रेमियो के लिए नयी सौगात
अलीराजपुर फतेह स्पोर्ट्स ग्राउन्ड पर इंदौर डिविशन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त फतेह स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ जल्द होने जा रहा है! अब किसी भी खिलाड़ी को बाहर खेलने जाने की आवश्यकता नही हैं। यहाँ पर आपको टर्फ़ विकेट कि सुविधा के साथ अनुभवी और नेशनल लेवल पर खेले खिलाड़ियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा ! खेल के प्रति समर्पण भाव ने आज प्रदेश को क्रिकेट एकेडमी दी है। कल देश के लिए बेहतरीन खिलाड़ी देंगे। इस तरह की एकेडमी से न सिर्फ अलीराजपुर बल्कि मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ेगा। बड़े पैमाने पर खिलाड़ी तैयार होंगे। आईपीएल जैसे आयोजनों में इन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। हर आईपीएल के बाद देश में चार पांच अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभर कर आते हैं।
इनमें से कुछ छोटे शहरों और कस्बों के खिलाड़ी भी होते हैं, जिन्होंने कभी सपना भी नहीं देखा होगा कि वे कभी अंतर्राष्ट्रीय पिच पर विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैच खेल सकेंगे। यह सब क्रिकेट एकेडमी की वजह से संभव हो जायेगा। इसमें सभी उम्र के खिलाड़ी एकेडमी मे खेल सकते है। महिला क्रिकेटर भी यहा प्रशिक्षण ले सकती है!
इच्छुक खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द ही संपर्क करे !
रजिस्ट्रेशन के इनसे संपर्क करें
एकेडमी के अध्यक्ष श्रीमान पुष्पराज पटेल उपाध्यक्ष श्रीमान शाबिर बाबा। चैर्मेन बिलाल मुगल और सुमित शारडा रहेंगे !
सम्पर्क करें :-
8349230334,