Ad2

शिक्षक हमारी अनमोल धरोहर, जीवन को नए आयाम देने में उनका अमूल्य योगदान- विधायक पटेल

Irshad mansuri new

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

कोरोना संक्रमण के विपरित काल में भी जिले के हर विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाने में जुटे हुए है शिक्षक- विधायक पटेल

शिक्षक दिवस पर विधायक पटेल ने शॉल, श्रीफल और पुष्पमाला से किया शिक्षकों का सम्मान

आलीराजपुर शिक्षक हमारी अनमोल धरोहर है, शिक्षक अर्थात गुरू के बिना हमारा जीवन शून्य है। उनके ज्ञान के प्रकाश के बिना विद्यार्थी जीवन अधूरा है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षा व्यवस्था पर बेहद विपरित असर हुआ है। ऐसे में जिले का हर शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाने के लिए तीव्रता से जुटा हुआ है ताकि कोरोना संक्रमण काल में जो विद्यार्थी विद्या अर्जन करने में पिछड गए है या शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो रहे है ऐसे विद्यार्थी को पुन: शिक्षा की मुख्यधारा में जोडकर उनका भविष्य सुधारा जा सके। शिक्षकों का ये कार्य बेहद अनुकरणी और प्रशंसनीय है। ये बात आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने विधायक कार्यालय में शिक्षकों का सम्मान करते हुए कही। इस दौरान विधायक पटेल ने सभी शिक्षकों का पुष्पमाला और शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। गौरतलब है कि इन शिक्षकों में कई ऐसे शिक्षक भी थे जिन्होंने पिछले दो साल के दौरान लगातार कोरोना काल में जनहित में विभिन्न प्रकार से कोरोना योद्वा के रूप में कार्य करते हुए अपना अमूल्य योगदान दिया।

कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे

उन्होने कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास सिर्फ शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। विधायक पटेल ने जिले के सभी आम लोगों से आव्हान किया कि अपने स्वयं, मोहल्ले, फलिये, गांव, कस्बे, शहर में यदि कोई बच्चा हो जिसने स्कूल में प्रवेश नहीं लिया हो या स्कूल नहीं जाता हो उनके अभिभावकों को बच्चे को स्कूल भेजने के लिए अनिवार्य रूप से प्रेरित करे ताकि वह बच्चा शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे। उन्होने कहा कि सही गलत का भेद बताकर शिक्षक ही समाज और देश के विवेक को जागृत करता है। जो शिक्षक शिष्य के मन में सीखने की इच्छा को जागृत कर दे वहीं सच्चा शिक्षक है। शिक्षक जब कहते है पढो, बढो और करो तो ये सिर्फ उनके निर्देश नहीं होते, इन तीन शब्दों के पीछे एक रचानाकार का मन होता है जो सिर्फ बच्चे का ही नहीं एक समाज और एक राष्ट्र का निर्माण भी कर रहा होता है।

इस दौरान जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद अली दीवान, कांग्रेस नेता राजेन्द्र टवली, श्याम राठौड, साबिर बाबा, विक्रमसिंह भाटिया, सोनू वर्मा, सानी मकरानी, सलमान मकरानी सहित बडी संख्या में शिक्षकगण मौजूद थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

थाना जोबट द्वारा अज्ञात लूट का किया गया पर्दाफाश     |     नन्हे अर्श पठान ने सात साल की उम्र में रखा रोजा, नगर व वतन की अमन शांति के लिए की दुआ     |     जमीन नीलामी के सम्बंध में सरपंच,पटेल,तड़वी एवं ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर सौंपा ज्ञापन     |     ग्रामीण में फैली सन सनी पैड से लटका मिला शव, हत्या या आत्म हत्या जांच का विषय     |     आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     9 अप्रैल को मीरा एकेडमी कर रही है स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता     |    

error: Content is protected !!