Ad2
Banner1

शिक्षक हमारी अनमोल धरोहर, जीवन को नए आयाम देने में उनका अमूल्य योगदान- विधायक पटेल

Irshad mansuri new

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

कोरोना संक्रमण के विपरित काल में भी जिले के हर विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाने में जुटे हुए है शिक्षक- विधायक पटेल

शिक्षक दिवस पर विधायक पटेल ने शॉल, श्रीफल और पुष्पमाला से किया शिक्षकों का सम्मान

आलीराजपुर शिक्षक हमारी अनमोल धरोहर है, शिक्षक अर्थात गुरू के बिना हमारा जीवन शून्य है। उनके ज्ञान के प्रकाश के बिना विद्यार्थी जीवन अधूरा है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षा व्यवस्था पर बेहद विपरित असर हुआ है। ऐसे में जिले का हर शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाने के लिए तीव्रता से जुटा हुआ है ताकि कोरोना संक्रमण काल में जो विद्यार्थी विद्या अर्जन करने में पिछड गए है या शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो रहे है ऐसे विद्यार्थी को पुन: शिक्षा की मुख्यधारा में जोडकर उनका भविष्य सुधारा जा सके। शिक्षकों का ये कार्य बेहद अनुकरणी और प्रशंसनीय है। ये बात आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने विधायक कार्यालय में शिक्षकों का सम्मान करते हुए कही। इस दौरान विधायक पटेल ने सभी शिक्षकों का पुष्पमाला और शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। गौरतलब है कि इन शिक्षकों में कई ऐसे शिक्षक भी थे जिन्होंने पिछले दो साल के दौरान लगातार कोरोना काल में जनहित में विभिन्न प्रकार से कोरोना योद्वा के रूप में कार्य करते हुए अपना अमूल्य योगदान दिया।

कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे

उन्होने कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास सिर्फ शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। विधायक पटेल ने जिले के सभी आम लोगों से आव्हान किया कि अपने स्वयं, मोहल्ले, फलिये, गांव, कस्बे, शहर में यदि कोई बच्चा हो जिसने स्कूल में प्रवेश नहीं लिया हो या स्कूल नहीं जाता हो उनके अभिभावकों को बच्चे को स्कूल भेजने के लिए अनिवार्य रूप से प्रेरित करे ताकि वह बच्चा शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे। उन्होने कहा कि सही गलत का भेद बताकर शिक्षक ही समाज और देश के विवेक को जागृत करता है। जो शिक्षक शिष्य के मन में सीखने की इच्छा को जागृत कर दे वहीं सच्चा शिक्षक है। शिक्षक जब कहते है पढो, बढो और करो तो ये सिर्फ उनके निर्देश नहीं होते, इन तीन शब्दों के पीछे एक रचानाकार का मन होता है जो सिर्फ बच्चे का ही नहीं एक समाज और एक राष्ट्र का निर्माण भी कर रहा होता है।

इस दौरान जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद अली दीवान, कांग्रेस नेता राजेन्द्र टवली, श्याम राठौड, साबिर बाबा, विक्रमसिंह भाटिया, सोनू वर्मा, सानी मकरानी, सलमान मकरानी सहित बडी संख्या में शिक्षकगण मौजूद थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |