भोपाल। कोलार थाना इलाके के कान्हाकुंज क्षेत्र में रहने वाले दो किशारों की कलियासोत नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों दोस्त शुक्रवार को रंगपंचमी पर होली खेलने के बाद दोपहर 3 बजे अपनी अपनी साइकिल से घर से निकले थे, इसके बाद वे लापता थे। शनिवार सुबह सात बजे गोताखोरों ने उनके शव कलियासोत डैम के 13 गेट के पास से पानी से बाहर निकाले। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है।
कोलार थाना पुलिस के मुताबिक वरुण पुत्र मुन्नालाल बरेले (15 वर्ष) और अंश उर्फ शिवम तिवारी पुत्र अखिलेश तिवारी (15 वर्ष) कान्हाकुंज फेज-2 में परिवार के साथ रहते थे। दोनों आपस में जिगरी दोस्त थे, वरुण के पिता सिक्युरिटी गार्ड है, जबकि अंश के पिता चूनाभटटी स्थित पेट्रोल पंप पर काम करते है। शुक्रवार को दोपहर में दोनों बच्चों के पिता अपने- अपने काम पर निकल गए थे, रात में वे लोग घर पहुंचे तो उनके बच्चे घर पर नहीं थे, मोहल्ले पर पूछताछ करने पर पता चला कि दोपहर 3 बजे तक अंश और वरुण यहीं पर रंग खेलते हुए देखे गए थे। इसके बाद वे अपनी-अपनी साइकिल लेकर वे कहीं चले गए थे।
परिजन के लोगों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराकर बच्चों की तालाश शुरू की। शनिवार सुबह छह बजे वे लोग कलियासोत गेट 13 स्थित नदी के किनारे पहुंचे। वहां पर बच्चों के कपडे दिखाई दिए। इस बात की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने गोतोखोरों की मदद से पानी मे सर्चिंग कराई तो दोनों के शव बरामद हो गए। दोनों शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। घटना के बाद कान्हाकुंज बस्त्ी में मातम पसर गया है।