Ad2

शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर एकलव्य आवासीय विद्यालय के शिक्षकों का किया गया सम्मान अभिनंदन

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन राष्ट्रीय जिला महिला इकाई द्वारा आयोजित

अलीराजपुर:- शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षा के साथ-साथ संगीत, खेलकूद, शारीरिक व नैतिक शिक्षा एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा बेटियों के सर्वांगीण विकास का परचम लहराते हुए, प्राकृतिक सुंदर स्वच्छ परिवेश को दर्शाता एकलव्य आवासीय विद्यालय प्राचार्य सम्माननीय,, श्रीमती अंजु जी सिसोदिया के नेतृत्व में पुरी टीम का स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के उपस्थिति शिक्षकों का कुम कुम तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया,शिक्षकों को प्रशंसा पत्र , पेन व डायरी स्मृति के रुप में भेंट की गई। संरक्षक श्रीमती शशी जोशी,मंदा शुक्ला ने प्राचार्य श्रीमती अंजु सिसोदिया व स्टाप के कार्यों की प्रशंसा करते हुए, बधाइयां दी।

प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा व्यास जिला अध्यक्ष श्रीमती सुरज जोशी ने विद्यालय में विभिन्न उपकरणों व पुस्तकालय के रख रखाव की सराहना की,श्रीमती ज्योति जोशी , रजनी भोगे व मंजु भट्ट ने भोजन कक्ष के मेन्यू को जांचते हुए, विधालय प्रबंध की रचना को अन्य विधालयों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। युवा अध्यक्ष अमिता जोशी व मीना ओझा ने विद्यालय परिसर की सुन्दरता को सराहा

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के श्री कारसिंह सोलंकी,श्री रमेश तोमर,श्री अशोक प्रजापति,सुश्री रितु सोलंकी,श्रीमती कविता तवर,श्रीमती मनीषा तवर उपस्थिति रहे 

कार्यक्रम का संचालन सुश्री रितु सोलंकी ने कीया आभार श्री चंद्रेश वाघेला ने माना।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन राष्ट्रीय जिला अलीराजपुर

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |    

error: Content is protected !!