Ad2

डेंगू के बढते प्रभाव को रोकने में स्वास्थ्य अमला और नगरीय निकाय हो रहा विफल- विधायक पटेल

जनस्वास्थ्य की बेहतरी के लिए व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं किया गया तो कडा विरोध करेंगे

आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र आलीराजपुर में डेंगू के बढते प्रभाव को रोकने में स्वास्थ्य विभाग का अमला और नगरीय निकाय विफल साबित हो रहे है। क्षेत्र के मरीजों को वायरल बुखार सहित डेंगू बूखार का सामना करना पड रहा है। लेकिन जिला अस्पताल सहित क्षेत्र के अन्य अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण कई मरीज गुजरात के शहरों में इलाज करवाने के लिए जा रहे है। डेंगू की रोकथाम के लिए न तो दवा का छिडकाव किया जा रहा है और न ही साफ सफाई की और ध्यान दिया जा रहा है। यदि स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकाय द्वारा जनस्वास्थ्य की बेहतरी के लिए व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी द्वारा कडा विरोध किया जाएगा। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।

विधायक पटेल ने कहा की जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पाता है। मरीज परेशान होकर इधर-उधर भटकते रहते है और प्रायवेट क्लिनकों और लैब में जांच करवाते है। कई मरीज गुजरात के शहरों में जाकर अपना इलाज करवाने को विविश होते है। इसके अलावा आलीराजपुर शहर में जगह-जगह गंदगी पसरी रहती है। नालियों और नालों की साफ सफाई नियमित रूप से नहीं की जाती है। जनता द्वारा इस संबंध में कई बार मुझे अवगत करवाया गया है।

विधायक पटेल ने कहा कि जिलेभर में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति खराब है। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने में विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पडता है। जिसके संबंध में पूर्व में मेरे द्वारा विभिन्न माध्यमों से ये मुद्दा समय-समय पर उठाया गया। परंतु विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्था सुधारने में लगातार विफल साबित हो रहे है। उन्होनें कहा कि डेंगू और अन्य बिमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाएं तो कांग्रेस पार्टी द्वारा कडा विरोध दर्ज करवाया जाएगा।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |    

error: Content is protected !!