बेरोजगारों की बैठक,जिले में 3 अक्टूबर होगा बेरोजगारों का महाप्रदर्शन
महाप्रदर्शन में प्रदेश के नामी बेरोजगार नेता एवं युवा होंगे शामिल
अलीराजपुर:- प्रदेश भर में बेरोजगारी को लेकर युवाओं में लगातार आक्रोश देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों भोपाल में बड़ा प्रदर्शन देखा गया था। जहां युवाओं पर लाठियां भी भांजी गई थी। बड़वानी,धार,रतलाम,झाबुआ आदि क्षेत्रों में आंदोलन देखा गया है। इसी कड़ी में अलीराजपुर के युवाओं ने भी स्थानीय खेल परिसर मैदान में बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिले के कठिवाड़ा,सोंडवा,भाबरा,उदयगढ़ आदि क्षेत्र के युवा शामिल हुए।
युवाओं ने बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिला मुख्यालय पर 3 अक्टूबर रविवार को बेरोजगारों द्वारा महाप्रदर्शन किया जाएगा। स्थानीय टंकी मैदान में बेरोजगार युवा एकत्रित होंगे। इसके बाद रैली के रूप में बस स्टैंड पर युवा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर मुख्य मार्ग से होते हुए टंट्या मामा चौराहा (दाहोद नाका) महाप्रदर्शन संपन्न होगा। इस प्रदर्शन में प्रदेश के नामी बेरोजगार नेता एवं प्रदेश भर के बेरोजगार युवा सम्मिलित होंगे।