डेंगू को फैलाने मे नगरपालिका निभा रही है अहम भुमिका नगर मे नही हो रही है साफ सफाई CMO क्यो है मौन
अलीराजपुर डेंगू की रोक थाम के लिये नगर पालिका नही उठा रही कोई भी ठोस कदम नगर मे फैली गंदगी CMO नही उठा रहे ठौस कदम नगर मे नालियों की सफाई हो या सडक की सफाई नगरपालिका कर्मचारी नही करते सफाई निर्माण कार्य होने से नगर मे सडकों पर रैत गिट्टी ईटे नालियों मे जमा होने से नालियाँ जाम हो रही नगरपालिका की निर्माण शाखा मे कही मकानों की तो मंजूरी भी दर्ज नही है ना ही निर्माण शाखा से सडक पर मलबा फेंकने को लेकर कोई नोटिस दिया हो कही बार नगरपालिका कर्मचारी अधिकारी सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी को भी इसकी शिकायत की मगर सब मौन है
सफाई को लेकर अलीराजपुर नगर की हालत बदतर है जिससे नालियों मे पानी जमा होने रुकने की वजह से डेंगू मलेरिया के मंच्छर पैदा हो रहे है बावजूद नगरपालिका द्वारा ना ही किटनाशक दवाई का छिड़काव हो रहा है ना ही देखरेख बस बील लगाकर बील पास करवा लेते है ना ही समय पर नल वितरण हो रहा है जब की डेली नल वितरण करने का नियम है पर बिजली कोयला बचाकर नगरपालिका तीसरे दिन नल वितरण कर रही है वो भी मात्र 25 मिनट नगरपालिका भ्रष्टाचार कर नगर वासियो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है
जिला कलेक्टर को सुद लेना चाहिए क्योंकी नगर मे आगमन के दोरान अलीराजपुर कलेक्टर महोदय खुद डेंगू से पीड़ित हो गये थे वो समझ सकते है साफ सफाई का स्तर जिले का कैसा होगा जब भी नगर पालिका सी एम औ को फोन पर सुचना देते है तो वो हर बार मिटिंग मे हु बोलकर फोन काट देते है