Ad2

संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आनन्द लीजिये

Maksud khan New

आओ नानपुर में श्राद्धपक्ष में श्रीमद भागवत कथा का रसपान करें

नानपुर – श्री वीर दुर्गादासजी राठौड़ भागवत समिति के तत्वावधान में 27 सितंबर काे राठौड़ धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन रखा गया है l समाज अध्यक्ष बंसीलाल (गबु) ने बताया कि पंडित कमलकिशोर नागर के शिष्य पंडित दीपक उपाध्याय उज्जैन के पहली बार नानपुर में भागवत कथा का रसपान कराने को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। कथा दोप 1 बजे से 4 बजे तक रहेगी l

इस आयोजन को लेकर लगभग सारी तैयारियां हो चुकी है । इस मौके पर राठौड़ समाज, युवा मंडल, महिला शक्ति और ग्रामीणजनों का योगदान रहा l सुबह 10 बजे निकलेगी कलशयात्रा के साथ राठौड़ धर्मशाला में 27 सितंबर से शुरू हो रही भागवत कथा में श्री वीर दुर्गादासजी राठौड़ समिति की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है l समिति के सदस्य ने बताया कि राठौड़ धर्मशाला में 27 सितंबर से 03 अकटुम्बर तक पितृ पक्ष के उपलक्ष्य में हो रहे श्रीमद‌् भागवत कथा आयोजन रहेगा l जिसके मुख्य यजमान कन्हैयालाल परसरामजी एव परिवार रहेगा l आयोजन के लिए सभी गांवों और सभी समाजों में निमंत्रण पत्रिका बाटी गई है और सभी से निवेदन किया गया है l इस कलशयात्रा में विभिन्न समाजों की भागीदारी रहेगी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

संगीतमय हनुमान चालीसा पाठन प्रतियोगिता संपन्न     |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |     जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |     आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन     |