म.प्र. शासन के वरिष्ठ मंत्रीगण ने यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाली सुश्री राधिका गुप्ता को घर पहुंचकर बधाई दी
अलीराजपुर:- म.प्र. शासन में राजस्व एवं परिवहन विभाग मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, म.प्र. शासन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री श्री ओमप्रका सखलेचा, प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने यूपीएससी परीक्षा में 18वीं रैंक प्राप्त करने वाली अलीराजपुर निवासी सुश्री राधिका गुप्ता को अलीराजपुर स्थित उनके घर पहुंचकर उक्त उपलब्धि पर बधाई दी। इस अवसर पर सुश्री राधिका के माता-पिता एवं परिजनां को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायकद्वय श्री नागरसिंह चौहान, श्री माधोसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला, श्री किशोर शाह सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।