आईएएस परीक्षा में 18वीं रैंक प्राप्त राधिका गुप्ता ने टंट्या मामा का किया दर्शन कर लिया आशीर्वाद
आदिवासी समाज अलीराजपुर ने किया स्वागत ओर दी बधाई
अलीराजपुर:- अलीराजपुर नगर की बहन राधिका गुप्ता ने संघ लोक सेवा आयोग की आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश में 18वीं रैंक प्राप्त की है, प्रथम नगर आगमन पर राधिका गुप्ता ने स्थानीय क्रांतिकारी महानायक शिरोमणि भवगवन टंट्या भील मामा की कुटिया पर जाकर दर्शन कर माल्यार्पण किया और आशीर्वाद लिया।जहाँ पर आदिवासी समाज ने राधिका गुप्ता का स्वागत कर फूलमालाओं से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर आदिवासी समाज के अरविंद कनेश ने कहा कि आपकी रात दिन की सतत मेहनत एवं लगन का परिमाण हैं कि आपने ये सफलता प्राप्त की है और प्रदेश एवं जिले का नाम देश में रोशन किया है।जिससें जिले एवं प्रदेश के युवाओं को अवश्य ही प्रेरणा मिलेगी।सहर्ष व्यक्त करते हुये आदिवासी समाज जनों से बधाई दी।इस अवसर पर मुकेश रावत,विक्रम सिंह चौहान,अरविंद कनेश, सावन सोलंकी,महेश चौहान,आशु भयडिया,भुरू मण्डलोई, डूंगरसिंह, गोविंद एवं पत्रकार सुरेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।