प्रधान मंत्री द्वारा पुरे देश मे आजादी अमृत महोत्सव सप्ताह मनाया गया, जिसमे कचरा अलग करो अमृत दिवस 27,28 सितम्बर को मनाया
अलीराजपुर आजादी के 75 वर्ष होने पर माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा पुरे देश भर में “आजादी का अमृत महोत्सव” सप्ताह मनाया जा रहा है |जिसमे प्रथम दो दिवस 27 – 28 सितम्बर को “कचरा अलग करो अमृत दिवस” मनाया गया | इसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद् अलीराजपुर द्वारा “कचरा अलग करो अमृत दिवस” थीम पर दो दिवसीय गतिविधि चलायी गई | जिसमे मुख्य रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग अलीराजपुर की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का सहयोग रहा |
कार्यकर्ताओं ,सहायिकाओं एवं सहयोगी संस्था डीवाइन वेस्ट मेनेमेंट की टीम द्वारा घर घर जाकर दस्तक अभियान चलाया | अभियान के पहले दिन नाजनीन शाहरुख़ शाह के द्वारा प्रति दिन कचरा अलग कर कचरा गाड़ी में डालने हेतु उन्हें स्वछता शाखा प्रभारी शकील मंसूरी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया | साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के महत्वपूर्ण सहयोग के लिए सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का भी सम्मान किया गया |