अज्ञात वाहन ने गाय को मारी टक्कर मोके पर हुई मौत
आये दिन तेज़ रफ़्तार ट्रॅक व डंपर की वजह से कभी इंसान की जान जाती है तो कभी बे जुबान जानवरो की ऐसी ही घटना कल रात को खंडवा बड़ोदा हाईवे पर एक तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने गाय को टक्कर मारते हुए उसकी जान ले ली गाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया मोके पर पुलिस ने पहुच कर स्थिति को संभाला । देखना ये की है आखिर पुलिस तेज रफ्तार वालो पर कार्यवाही करती है या नही ।