Ad2
Banner1

भागवत कथा के पहले दिन निकाली शोभा यात्रा

जीने की कला सिखाती है भागवत कथा – प. उपाध्याय

कलयुग मे भागवत कथा ही मोक्ष का उपाय है

नानपुर – राठौड़ धर्मशाला में भागवत कथा महापुराण का आयोजन किया गया है। जिसके प्रथम दिवस सुबह में श्रीराम मंदिर परिसर से महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर कलश यात्रा एव मुख्य यजमान कन्हैयालाल राठौड़ ने अपने सिर पर भागवतजी लेकर धूमधाम से पूरे नगर में भ्रमण कर राठौड़ धर्मशाला पहुंचे l जहां राजेश राठौड़, स्व. परसरामजी परिवार और समाजजन ने कलश यात्रा व श्रीमद् भागवत भगवान का पूजा अर्चना कर जल से भरे गुंडी में सिक्का डालकर प्रवेश कराया। कथा मंडप के सम्मुख अध्यक्ष बंसीलाल ने परिवार सहित कथा व्यास पंडित दिपक उपाध्यय को विराजमान कराया। वहीं, दूसरी ओर प. बद्रीलाल उपाध्याय एवं पं. जगदीश शर्मा ने विधि विधान से वेदिका का निर्माण कर यजमान से पूजा अर्चना कराकर श्राद्धपक्ष में देवी देवताओं का आह्वान किया। शोभायात्रा यात्रा में वालीपुर सरकार गुरुदेव योगेशजी महाराज ने भी पधारकर कलश यात्रा की शोभा बढाई एव भक्तो को आशीर्वाद प्रदान किया l

पूरी शोभायात्रा का आकर्षण का केंद्र अत्याधुनिक बैंड, बग्गी, महिलाओं और पुरषो का एक ड्रेस कोड में होना आदि रहा l दिनेश, सोमचंद्र, सुनील, मांगीलाल, शैलेष, कालूराम, धनराज, कमलेश, जगदीश, डिंपू, जयंतीलाल, जितेंद्र, सचिन, संजय, कुलदीप आदि समाजजन ने कुक्षी, डही, अलीराजपुर, खट्टाली, जोबट आदि जगह से आये भक्तों एव गुरुजी को स्वागत चिन्ह भेटकर सम्मानित किया l साथ ही श्राद्धपक्ष में हो रही इस भागवत कथा में कथा पांडाल में अपने पूर्वजों की फ़ोटो पर भी पूजन एवं माल्यार्पण किया l पितरों को शांति मिले जिसके लिए भागवत भगवान से याचना की। कथा व्यास में विराजमान होकर पंडित ने गोकर्ण कथा के पूर्व भागवत महापुराण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भागवत सुनने वह कराने के लाभ को बताया तत्पश्चात गोकर्ण कथा की शुरुआत किया जो देर शाम तक चलती रही l कथावाचक प. उपाध्यय ने कहा कि जन्म – जन्मांतर एव युग – युगांतर में जब पूण्य का उदय होता है तब ऐसा अनुष्ठान शुरू होता है l भागवत कथा को वेदों का सार कहा गया है l

 

सबसे पहले भागवत कथा सुकदेव मुनि ने राजा परीक्षित को भागवत कथा सुनाई थी l प्रथम दिन की प्रसादी स्व. कंवरजी गोविंदजी परिवार की और से रखी गई l कथा पांडाल में ग्राम के सरपंच सावन मारु और वाणी समाज, माली समाज, ब्राह्मण समाज, आदिवासी समाज, वर्मा समाज, प्रजापत समाज और अन्य सर्वधर्म के भक्तजनों ने कलश यात्रा एवं कथा श्रवण की l मंच का सफल संचालन अलीराजपुर युवा राठौड़ समाज अध्यक्ष कमल राठौड़ और कैलाश राठौड़ ने किया l अंत मे सचिव राकेश राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया l

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |