Ad 1

जोबट विधानसभा उप निर्वाचन 2021 में भाजपा उम्मीदवार श्रीमती सुलोचना रावत 6104 मतों से विजयी रहीं

सुरक्षा के कडे प्रबंधों के बीच मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई 

अलीराजपुर, जोबट विधानसभा क्षेत्र 192 के उप निर्वाचन के मतों की गणना कडे सुरक्षा प्रबंधों के बीच शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर में आज मंगलवार को सुबह 8 बजे से प्रांरभ हुई। दो कक्षों में 7-7 टैबलों पर 417 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं द्वारा डाले गए मतों की गणना की गई। डाक मत पत्रों की गणना के लिए अलग से काउंटर बनाया गया था। उक्त उप निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती सुलोचना रावत ने 68949 मत प्राप्त कर वें विजयी रहीं। उनके निकटतम प्रतिद्धदी कांग्रेस उम्मीदवार श्री महेश रावत पटेल को कुल 62845 मत प्राप्त हुए। श्री दलसिंह डावर को 2645, श्री मोहनसिंह निंगवाल को 981, श्री सरदार हरमल परमार को 3071, श्री दिलीपसिंह भूरिया को 2842 मत प्राप्त हुए। जोबट विधानसभा उप निर्वाचन में कुल डाले गए मत 146874 में से कुल विधिमान्य मतों की कुल संख्या 141333, प्रतिक्षेपित मतों की संख्या 70, नोटा मतों की संख्या 5611 रही।

मतगणना के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री ओ.पी. वर्मा ने पूरे समय मतगणना का जायजा भी लिया। निर्वाचन आयोग के दिा निर्देानुसार कोविड-19 के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए मतगणना स्थल पर इंतजाम किये गए थे। मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। आयोग के दिा निर्देानुसार निर्धारित व्हीव्हीपेड मानों की पर्चियों की गणना भी की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प ने विजयी उम्मीदवार श्रीमती सुलोचना रावत को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। मतगणना स्थल पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, रिटर्निंग अधिकारी श्री जगदी मेहरा सहित अन्य मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे। मतगणना के प्रत्येक राउंड का अलाउंसमेंट माध्यम से जानकारी आमजनता को प्रदान की गई।

फोटो :- 1. विजयी उम्मीदवार श्रीमती सुलोचना रावत को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प।

2. विजयी उम्मीदवार श्रीमती सुलोचना रावत।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |