मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना से लाभान्वित बाल हितग्राहियों से संवाद
जिले में उक्त कार्यक्रम में एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को मिठाई भेंट की।
अलीराजपुर में उक्त कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से सुना और देखा गया, बच्चों को मिठाईयां वितरित की
अलीराजपुर, – मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना से लाभान्वित बाल हितग्राहियों से संवाद किया। भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में बच्चों से संवाद किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कहा माता-पिता अमूल्य पूंजी होते है। बच्चों को उनकी कमी महसूस ना हो इसके लिए प्रदेश सरकार सदैव हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने बच्चों को संबल बढ़ाते हुए उन्हें खूब पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार हर माह मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना के तहत बच्चों को संरक्षण निधि प्रदान कर रही है। बच्चों की पढ़ाई के रास्ते मे कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बच्चों के प्रेरणा कहानियां भी सुनाई।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपत्नीक बच्चों को दुलार किया। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी संख्या में उक्त योजना से जुड़े बच्चे उपस्थित थे। अलीराजपुर जिले में वीसी कक्ष के माध्यम से बच्चों ने उक्त संवाद कार्यक्रम को सुना ओर देखा। अलीराजपुर में उक्त योजना से जुड़े बच्चों को दीपावली की मिठाई भेंट की गई। जिले में उक्त कार्यक्रम में एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को मिठाई भेंट की। कार्यक्रम में आईसीडीएस विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण एवं बच्चों के केयर टेकर आदि उपस्थित थे।