Ad2

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना से लाभान्वित बाल हितग्राहियों से संवाद

जिले में उक्त कार्यक्रम में एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को मिठाई भेंट की।

अलीराजपुर में उक्त कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से सुना और देखा गया, बच्चों को मिठाईयां वितरित की

अलीराजपुर, – मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना से लाभान्वित बाल हितग्राहियों से संवाद किया। भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में बच्चों से संवाद किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कहा माता-पिता अमूल्य पूंजी होते है। बच्चों को उनकी कमी महसूस ना हो इसके लिए प्रदेश सरकार सदैव हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने बच्चों को संबल बढ़ाते हुए उन्हें खूब पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार हर माह मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना के तहत बच्चों को संरक्षण निधि प्रदान कर रही है। बच्चों की पढ़ाई के रास्ते मे कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बच्चों के प्रेरणा कहानियां भी सुनाई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपत्नीक बच्चों को दुलार किया। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी संख्या में उक्त योजना से जुड़े बच्चे उपस्थित थे। अलीराजपुर जिले में वीसी कक्ष के माध्यम से बच्चों ने उक्त संवाद कार्यक्रम को सुना ओर देखा। अलीराजपुर में उक्त योजना से जुड़े बच्चों को दीपावली की मिठाई भेंट की गई। जिले में उक्त कार्यक्रम में एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को मिठाई भेंट की। कार्यक्रम में आईसीडीएस विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण एवं बच्चों के केयर टेकर आदि उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

थाना जोबट द्वारा अज्ञात लूट का किया गया पर्दाफाश     |     नन्हे अर्श पठान ने सात साल की उम्र में रखा रोजा, नगर व वतन की अमन शांति के लिए की दुआ     |     जमीन नीलामी के सम्बंध में सरपंच,पटेल,तड़वी एवं ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर सौंपा ज्ञापन     |     ग्रामीण में फैली सन सनी पैड से लटका मिला शव, हत्या या आत्म हत्या जांच का विषय     |     आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     9 अप्रैल को मीरा एकेडमी कर रही है स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता     |    

error: Content is protected !!