ऐसे मनाई दिपावली आश्रम मे बच्चो और बुढो के साथ एसे मनाई दीपावली मिठाईयाँ व सामान किया वितरण
अलीराजपुर जोबट दीपावली की त्योहार के चलते सामाजिक कार्यकर्ता व समाज सेवी कांग्रेस की महिला प्रदेश महासचिव सोभना ओंकार ने जोबट आश्रम पहुँच कर बुजुर्ग लोगों से मिलकर आशीर्वाद लिया साथ ही अनाथ बच्चों को दिपावली पर्व मे भेंट स्वरूप कुछ सामान एवं मिठाई भेंट कि, ताकि उन्हें किसी कि कमी न महसूस हो सके।
शोभना ओंकार ने बताया की दिपावली पर सभी लोग बडे बडे व मिलने वालो को मिठाईयाँ कपडे पठाके गिफ्ट आदि देते है जब की हकीकत मे इन चीजों की उनको जरुरत नही होती है पर मेरा ये मानना है की ऐसी चीजें जरुरत मंद लोगो तक पहुचाऐ जिसकी उन्हें शख्त जरुरत है सही मायनों मै त्यौहार की खुशी तभी हासिल होती है जब गरीब तबके के लोगो को त्यौहार मनाते देखती हु ।