Ad2
Banner1

महानायक धरती आबा सूर्यकांति भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जिले में आदिवासी समाज बड़े धूमधाम से मनायेंगे

जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन,प्रत्येक ग्राम,कस्बों, विकसखण्ड एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

अलीराजपुर:- प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी महानायक धरती आबा सूर्यक्रान्ति भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जिले में बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी।जिसके संबंध में आदिवासी समाज की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये समाज जनों ने सर्वसहमति से इस वर्ष प्रत्येक ग्राम,कस्बों,विकसखण्ड एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है।आदिवासी समाज के वरिष्ठ शंकर भाई तड़वाल ने कहा कि तहसील स्तरीय कार्यक्रम में सोण्डवा तहसील का कार्यक्रम ग्राम अट्ठा,जोबट तहसील का कार्यक्रम जोबट एवं काठीवाड़ा में बड़े स्तर पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती समारोह एवं माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद वक्ताओं के द्वारा सभा को संबोधित कर भगवान बिरसा मुंडा के विचारों को जन जन तक पहुचाने का निर्णय लिया गया है।आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के सदस्य विक्रम सिंह चौहान एवं अरविंद कनेश ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा बिरसा मुंडा जयंती मनाने के लिए शासकीय अवकाश घोषित किया गया है जिसका समाज ने आभार व्यक्त किया हैं।शासकीय अवकाश होने से समाज के अधिकारी-कर्मचारी,मजदूर,

किसान,छात्रों को जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होने की सुविधा हुई है,जिससे अपने अपने गांव,कस्बों में होने वाले कार्यक्रमो में आसानी से सहभागिता कर सकेंगे।आदिवासी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनो को कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है,साथ ही गांव पटेल,पुजारा, कोटवाल,वारती,गांव डाहला, वरिष्ठजन,महिलाये,बच्चें एवं जनप्रतिनिधि आदि सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे।इस अवसर पर आदिवासी समाज के युवा विक्रम सिंह चौहान,अरविंद कनेश, वीरेंद्र सिंह बघेल जोबट,मालसिंह तोमर महेश चौहान गोविंद डावर उमराली, किशोर सोलिया झंडाना, नानजी पाराड़ सरपंच, मुकेश चौहान, नितेश पाराड़, संतोष पाराड़, पप्पू परमार, पालसिंह वस्केल, जगन भाद्लिय, भादु चौंगड़, बब्बु जमरा, सावन चौहान, भुरसिंह, प्रदीप डूडवे, ईशांत गड़रिया, लक्ष्मण डावर

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |