Ad2

जोबट विधानसभा उप निर्वाचन 2021 में भाजपा उम्मीदवार श्रीमती सुलोचना रावत 6104 मतों से विजयी रहीं

सुरक्षा के कडे प्रबंधों के बीच मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई 

अलीराजपुर, जोबट विधानसभा क्षेत्र 192 के उप निर्वाचन के मतों की गणना कडे सुरक्षा प्रबंधों के बीच शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर में आज मंगलवार को सुबह 8 बजे से प्रांरभ हुई। दो कक्षों में 7-7 टैबलों पर 417 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं द्वारा डाले गए मतों की गणना की गई। डाक मत पत्रों की गणना के लिए अलग से काउंटर बनाया गया था। उक्त उप निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती सुलोचना रावत ने 68949 मत प्राप्त कर वें विजयी रहीं। उनके निकटतम प्रतिद्धदी कांग्रेस उम्मीदवार श्री महेश रावत पटेल को कुल 62845 मत प्राप्त हुए। श्री दलसिंह डावर को 2645, श्री मोहनसिंह निंगवाल को 981, श्री सरदार हरमल परमार को 3071, श्री दिलीपसिंह भूरिया को 2842 मत प्राप्त हुए। जोबट विधानसभा उप निर्वाचन में कुल डाले गए मत 146874 में से कुल विधिमान्य मतों की कुल संख्या 141333, प्रतिक्षेपित मतों की संख्या 70, नोटा मतों की संख्या 5611 रही।

मतगणना के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री ओ.पी. वर्मा ने पूरे समय मतगणना का जायजा भी लिया। निर्वाचन आयोग के दिा निर्देानुसार कोविड-19 के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए मतगणना स्थल पर इंतजाम किये गए थे। मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। आयोग के दिा निर्देानुसार निर्धारित व्हीव्हीपेड मानों की पर्चियों की गणना भी की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प ने विजयी उम्मीदवार श्रीमती सुलोचना रावत को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। मतगणना स्थल पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, रिटर्निंग अधिकारी श्री जगदी मेहरा सहित अन्य मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे। मतगणना के प्रत्येक राउंड का अलाउंसमेंट माध्यम से जानकारी आमजनता को प्रदान की गई।

फोटो :- 1. विजयी उम्मीदवार श्रीमती सुलोचना रावत को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प।

2. विजयी उम्मीदवार श्रीमती सुलोचना रावत।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |    

error: Content is protected !!