हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाजसेवी तरुण मंडलोई द्वारा बांटे गए कंबल
अलीराजपुर- शहर के भावी समाजसेवी तरुण मंडलोई द्वारा ठंडी का माह लगते ही।अपनी सामाजिक सेवाएं देने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिसमे फुटपात या किसी अन्य जगह पर सोये बैठे लोगों को कंबल एवं रजाई बांटने का नेक कार्य की शुरुआत करते हुवे।सोमवार रात्रि में ठंड से जूझ रहे गरीब बे सहारा लोगो को तरुण मंडलोई द्वारा कंबल एवं रजाई वितरित किये गये।आपको बताते चलें कि हर साल ठंडी के मौसम में तरुण मंडलोई द्वारा इसी तरह से गरीब लोगों की सेवाएं बड़ी लगन ओर उत्साह से उनके द्वारा निरंतर की जा रही है।
उनके द्वारा अलीराजपुर नगर वासियों से अपील भी की गई है कि रात को कोई भी व्यक्ति फुटपाथ पर या शहर की अन्य किसी जगह पर बिना कंबल या रजाई के ठंडी में नजर आये तो उनके नंबर पर कॉल करे।और उस व्यक्ति की लोकेशन बताये उस तक तत्तकाल कंबल या अन्य कोई साधन सुविधा पहुचाने की पूरी कोशिश की जायेगी।वही मंडलोई ने कहा कि हम युवाओं के द्वारा निरंतर प्रयास जारी रहेगा कि कोई भी व्यक्ति ठंड में न ठिठुरे