काँग्रेस के जाने माने नेता के जेल से रिहा होने पर नगर में खुशी की लहर, राजनीतीक दाव पैच मे उल्झा कर भैजा था जैल
आजाद नगर भाभरा,,,कांग्रेस के जाने माने दिग्गज नेता नारायण अरोड़ा के जेल से रिहा होने पर आजादनगर मे कांग्रेसी नेताओं को जोबट उप चुनाव के दोरान राजनीति का शिकार हुऐ थे जिन्हें झुठे मुकदमे मे उल्झा कर जेल भैजा गया था जिसे आज विशेष सूत्रों से मिली खबर के अनुसार रिहाई की खबर मिली है
नारायण अरोड़ा की कल हाईकोर्ट से जमानत मंजूर हो चुकी थी आज कांग्रेस के बड़े नेता नारायण अरोड़ा को जेल से बाहर आते ही ब पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन , अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, महेश पटेल जिला कांग्रेस अध्यक्ष , लईक मोहम्मद , हरीश भाबर, मुशीर मोहम्मद शेख , मय्यंक सोनी, मनोज देवड़ा, शिवम सोनी, अभिषेक गुप्ता, और अन्य कांग्रेसी नेता उनको लेने बड़वानी पहुंचे थे, कांग्रेसी ने अपने नेता को बाहर आते ही पुष्पमालाओ से उनका स्वागत किया जेल से बाहर आते ही। नारायण अरोड़ा जी का उनके नगर चन्द्र शेखर आजाद नगर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी ओर पुष्पमाला के सात उनका स्वगात किया गया।