प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है- श्रीमती सुलोचना रावत
आंबुआ:- प्रदेश के मुखिया जिन्हें बच्चे मामा कहते हैं वे तथा प्रदेश की भाजपा की सरकार विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत अच्छा कार्य कर रही है विशेषकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में अधिक ध्यान दिया जा रहा है नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। शिक्षा के बाद रोजगार मिले इसी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है इसलिए रोजगार मूलक शिक्षा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। नवनिर्वाचित विधानसभा क्षेत्र जोबट की विधायक श्रीमती सुलोचना रावत ने आम्बुआ हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रथम आगमन पर अपने स्वागत के बाद व्यक्त किए, यहां बच्चों को नवीन टेक्नोलॉजी के तहत कंप्यूटर कक्ष तथा लड़कियों को भविष्य में रोजगार हेतु भटकना न पड़े इस हेतु केंद्र शासन की राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के तहत संचालित होने जा रहे ब्यूटी पार्लर क्लास (सौंदर्य प्रसाधन प्रशिक्षण केंद्र) के उद्घाटन हेतु पधारी थी। उन्होंने संस्था को विश्वास दिलाया कि संस्था में जो भी समस्याएं हैं बताई जाए। ताकि वे शिक्षा मंत्री से मिलकर उन्हें हल करने का प्रयास करें भविष्य में बच्चों की शिक्षा हेतु जो भी कार्य उनके समक्ष लाए जाएंगे तत्परता के साथ पूर्ण कराने हेतु तत्पर रहेगी।
विधायक श्रीमती सुलोचना रावत द्वारा आम्बुआ में हरिजन आवास क्षेत्र में 15 वे वित्त आयोग द्वारा स्वीकृत नाली निर्माण का भूमि पूजन किया यह निर्माण कार्य ग्राम पंचायत आम्बुआ द्वारा किया जाना है। नाली निर्माण की लागत 2.59 लाख बताई जा रही है। विधायक द्वारा पंचायत क्षेत्र कालादगड़ा में निर्माणाधीन जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना की टंकी को जल प्रदाय हेतु ट्यूबवेल खनन का भूमि पूजन कर बेरिंग कार्य का श्री गणेश किया गया। क्षेत्र में स्थित शीतला माता मंदिर के निर्माण हेतु निर्माण स्थल का भूमि पूजन भी किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य नरेंद्र भारद्वाज, भाजपा मंडल अध्यक्ष जुवानसिंह रावत, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विकास माहेश्वरी, जनपद सदस्य अंतरसिंह रावत, सहकारी संस्था अध्यक्ष भेरू सिंह रावत, ठाकुर लोकेंद्रसिंह राठौर (बोरझाड़), करमसिंह पटेल ( भोरदू) यश राठौड़ तथा शिक्षण संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। शिक्षण संस्था में कार्यक्रम का संयोजन आनंद वर्मा तथा कार्यक्रम का संचालन लोगंसिंह भयडिया ने किया।