विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में कोविड वेक्सीन के ऊपर रंगोली बनाकर जागरूक किया
अलीराजपुर:- दिनांक 30/11/2021 को जीवन ज्योति हैल्थ सर्विस टी.आई. परियोजना के स्टाफ परियोजना प्रबंधक रामकन्या भिड़े काउंसलर प्रीति पवार ORW अनिता सोलंकी व हितेशा बघेल तथा पियर एडुकेटर वीरबाला डावर शीला कनेश नेहा डावर के द्वारा टी. आई. कार्यालय पर विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में कोविड वेक्सीन के ऊपर रंगोली बनाई गई तथा.
दिनांक 01/12/2021 को विश्व एड्स दिवस पर सभी स्टाफ ने एक दूसरे को रेड रिबिन लगाए गए तथा परियोजना प्रबन्धक व काउंसलर के द्वारा जिला न्यायाधीश महोदय व जिला सयुक्त कार्यालय जा कर जिला कलेक्टर महोदय , अपर कलेक्टर महोदय व डिप्टी कलेक्टर को रेड रिबिन लगा कर एड्स की जानकारी दे कर जागरूक किया गया व अन्य स्टाफ के द्वारा एस. पी ऑफिस जनपद पंचायत नगर पालिका व जिले की सभी बैंक शाखाओ में रेड रिबिन लगाए गए .और जागरूक किया गया