Ad2

सिर्फ छूने अथवा हाथ मिलाने से एड्स नही होता-डॉ. मदनसिंह

एड्स जागरूकता दिवस का आयोजन

आज विश्व एड्स जागरूकता दिवस का आयोजन शा.हाईस्कूल राजावाट में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर मदनसिंह गाडरिया चिकित्साधिकारी प्रा.स्वास्थ्य केंद्र नानपुर थें, इनके अतिरिक्त वक्ता के रूप में स्वास्थ विभाग से ओषध संयोजक श्री किशोर चौहान, प्रयोगशाला तकनीशियन श्री परमेश्वर सोलंकी उपस्थित थे। डॉक्टर मदनसिंह ने एड्स पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया, की एड्स नामक बीमारी रक्त के संक्रमण से होती है। संक्रामक व्यक्ति को लगी सुई, ब्लेड , रक्त सम्बन्ध अथवा असुरक्षित यौन संबंध से यह संक्रमण स्वस्थ व्यक्ति को हो सकता है। लेकिन यह स्पष्ट है, की छूने अथवा हाथ मिलाने से एड्स नही होता है। हाईस्कूल राजावाट के प्राचार्य श्री शरद क्षीरसागर ने अपने उदबोधन में कहा, की एड्स से बचाव ही एकमात्र सावधानी है। युवाओं को इससे सावधान रहने और जागरूकता रखने की विशेष आवश्यकता है। समय समय पर रक्तदान करते रहें, जिससे रक्त की जांच होती रहें। और अगर यह पता चले, की किसी अपने व्यक्ति को एड्स हो गया है, तो जानकारी को छिपाने के बजाए उसका समुचित इलाज करवाएं। एड्स ग्रसित व्यक्ति को भी समाज मे पर्याप्त स्थान मिलें।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री दिनेश चौहान ने किया, एवं शिक्षिका श्रीमतीं पारली सोलंकी ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमतीं ज्योत्स्ना चोंगड़, श्री मितेश वरिया, श्री कमलेश चौहान एवम श्री मुकेश देवड़ा के साथ सभी छात्र छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

संगीतमय हनुमान चालीसा पाठन प्रतियोगिता संपन्न     |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |     जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |     आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन     |