शहीद चंद्रशेखर आज़ाद समिति की टीम गुजरात के संगम हॉस्पिटल में गुरुवार को पहुंच रक्त दान करने के लिए पहुंची
अलीराजपुर:- जरूरतमंद लोगों एवम् गरीब मरीजों को खून की दिक्कत नहीं हो इसके लिए शहीद चंद्रशेखर आज़ाद रक्तदान समिति के पदाधिकारी गुजरात जा कर भी रक्तदान कर रहे हैं। रक्तदान कर इसे जरूरतमंदों तक पहुचाया जा रहा है। खून की एक-एक बूंद से जरूरतमंद के शरीर में पहुंच कर उनको नया जीवन प्रदान कर रही है। 50 से अधिक युवाओं की टीम समय-समय पर रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की खून की परेशानी को दूर करने में मिल का पत्थर साबित हो रही है।
शहीद चंद्रशेखर आज़ाद समिति के पदाधिकारियों एक दो सदस्यों की टीम गुजरात के संगम हॉस्पिटल बोड़ेली में गुरुवार को पहुंच कर शारीरिक दूरी बनाते हुए रक्त दान करने के लिए पहुंची। समिति के सदस्य सुभाष सोलंकी ने एक यूनिट खून दान किया। समिती अध्यक्ष गोविन्द भयड़िया ने बताया कि समिती गुजरात एवम मध्यप्रदेश में भी आए दिन गरीब तथा असहाय लोगों की मदद करती और साथ साथ में बताया की प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को तीन माह में कम से कम एक बार रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने गरीब मरीजों को नई जिदगी मिलती है और रक्तदान करने वाले लोगों का रक्त बढ़ता है। सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए। जिससे जरूरतमंद लोगों को खून की एक बूंद के लिए तरसना नहीं पड़े। जिले में यह टीम प्रतिमाह 100 से 150 यूनिट रक्तदान कर गरीब मरीजों को उपलब्ध कराती है।