Ad 1

बचत पखवाड़ा मनाया गया शुक्रवार 10 12 2021 को उदयगढ़ जिला सहकारी बैंक में

उदयगढ़ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर एस वसुनिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक 112 2021 को बैंक शाखा उदयगढ़ मैं बचत पखवाड़ा मनाया गया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री खलील मंसूरी जी के द्वारा माता सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण कर बचत पखवाड़े के बारे में जानकारी दी गई जिसमें बैंक कर्मचारियों को कहा गया कि डोर टू डोर बैंक की जानकारी महीने में एक बार दी जाए जिससे ग्रामीण जनता को असुविधा ना हो ग्राहकों को बहुत अच्छी सुविधा दी जा सकती है बैंक के द्वारा एटीएम पासवर्ड तत्काल मिलेगा चेक बुक पासबुक तुरंत आपको दी जाएगी आपकी बचत आपको अधिक ब्याज मिलेगा अपने घर की बैंक समझो कभी भी आकर शाखा प्रबंधक से जानकारी ले सकते हो बचत खाते पर क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं सीसी लोन भी मिल सकता है कृषि लोन के साथ में पर्सनल लोन मिल सकता है

आधे शाखा प्रबंधक ने बताया कि बचत पखवाड़ा मनाया जा रहा है हमारी बैंक में हमारे दाल को अन्य बैंक की तुलना में अधिक ब्याज मिलेगा वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 1% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा अगर आपको जानकारी चाहिए तो आप बैंक से समय पर आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं हमारे द्वारा आपको पूरी पूरी जानकारी दी जाएगी स्वागत शाखा प्रबंधक ने श्रीफल भेंट कर पुष्प माला पहनाकर मुख्य अतिथि खलील मंसूरी का स्वागत साथ ही बचत खातेदार प्रमोद अरोड़ा प्रमोद पांचाल अंकित राजपूत कलम सिंह विनोद चौहान केसर सिंह ठाकुर सिंह आदि का स्वागत कर साका प्रबंधक ने साल श्रीफल भेंट कर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया समारोह में शाखा प्रबंधक जगदीश चौहान केसीआर राजू बघेल सुपरवाइजर तेज बहादुर सिंह संस्था प्रबंधक मगन सिंह चौहान बोरी लेखापाल शकील खान बैंक सहायक रामकृष्ण रघुवंशी बैंक स्टाफ नर्सिंग डावर राजकुमार राठौड़ नवल मचार काले खां संस्था के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |