Ad2

महा घोटाले बाज वर्तमान सांसद एवं अधिकारियों की तत्काल गिरफतारी को लेकर जयस ने सौंपा ज्ञापन

अलीराजपुर:- जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने अलीराजपुर पुलिस थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर वर्तमान क्षेत्रीय सांसद एवं भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई है।

अलीराजपुर एवं झाबुआ जिले के आदिवासीयों के लिए फ्लोरोसिस घातक एवं गम्भीर बीमारी एवं समस्यायों के नियंत्रण के लिए शासन ने प्रत्येक गाँव मे शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन, बोरिंग, हैंड पम्प खनन ओर अन्य आदिवासी समाज के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 600 करोड़ रुपये आये थे, बिना काम किये ही फर्जी तरीके से स्वयं की साइन से 600 करोड़ रुपये का महा घोलला कर भ्रस्टाचार किया गया है ओर शासन को कागजों में कार्य 100% पूर्ण ओर आदिवासी के उत्थान की झूठी रिपोर्ट कर बंदरबाँट की गई एवं ओर भारी भ्रष्टाचार कर महा घोटाला किया गया है।

पुलिस थाने ओर पुलिस चौकी पर उक्त घोटाले में लिप्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को तत्काल गिरफतार करने के लिए ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है,साथ ही उक्त घटना में लिप्त सभी भ्रष्टाचारीयों की संपत्ति की जाँच करने की मांग उठाई गई है। जयस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द गिरफ्तारी नही की जाती है तो झाबुआ एवं अलीराजपुर में उग्र आंदोलन किया जायेगा।

ज्ञापन सौंपे जाने के समय जयस जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश सावन सोलंकी दीपक जमरा, ,भुरू मंडलोई निलेश भिंडे,महेश चौहान कैलाश डावर,दलसिंह चौहान,आशु भयडिया,महेश डावर,अखिलेश आवासीय,जितेंद्र मोरी,दीपक सोलंकी,हीरसिंह भूरिया,सुरपालसिंह भयडिया,,सुरेश अजमसिंह, निलेश भिंडे आदि उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |    

error: Content is protected !!