Ad 1

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (केट) के बैनर तले जिला कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन एवं जूते चप्पल व्यापारी एसोसिएशन ने जीएसटी की बढ़ी हुई दरो के विरोध में माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

अलीराजपुर जीएसटी टेक्स को 5 %से बढ़ाकर 12 %के विरोध में व्यापारी एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन कलेक्टर महोदय के माध्यम से दिया गया

व्यापारी गण ने ज्ञापन में बताया कि हमारे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बड़ी हुई जीएसटी की दरो से मूल्यवृद्धि के पश्चात गरीब जनता को अपना जीवन यापन करने एवं व्यापारियों को व्यापार व्यवसाय करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि जीएसटी की बढ़ी हुई दरों से मूल्य वृद्धि होना तय है और वर्तमान में छोटे एवं मझोले व्यापारियों को व्यापार को प्रतिस्पर्धा एवं ऑनलाइन व्यापार के कारण व्यापार में कमी का सामना करना पड़ रहा है

कैट के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सोमानी ने मांग करते हुए कहा इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके कम किया जाना चाहिए ज्ञापन का वाचन अनिष जैन ने किया ज्ञापन देने में कमलेश टांडा वाला,हिमांशु शाह, नितिन जैन,सरगम मालू, युसूफ बुटवाला, लाला खत्री, कैलाश भाई वाणी,लोकेश जैन,मोहम्मद खत्री,लालू राठौड़,वीरम जैन, गौतम जैन, रिजवान खत्री, मनीष जैन, नारायण शाह, हुजैफा मॉडर्न शुभम राठौड़, सेफी जमाली, व मोसिन मनिहार आदि उपस्थित थे आभार सचिन जैन ने माना

कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 जन शिक्षकों को किया निलंबित, 6 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किए।     |     अंगर सिंह चौहान आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त     |     जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम में मुकबधिर बच्चों के साथ मनाया     |     चाँदपुर थाना द्वारा सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया।     |     सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान का 9वां दिवस     |     थाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के प्रकऱण में दो वर्षो से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।     |     अवैध कालोनियो पर नही लग रही रोक, बगैर सुविधाओ के बे धडक कट रही कालोनिया कही शिकायतो के बाद भी प्रसाशन मोन आखिर क्यो ?     |     “सेफ क्लिक” अभियान के दौरान अलीराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता     |     आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस ओम प्रकश राठौर के नेतित्व मे आज़ भाबरा ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला     |     नानपुर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की।     |