Ad 1

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर की सोशल पुलिसिंग

पुलिस अधीक्षक ग्राम अटठा के लोगों के बीच बिताया व ग्रामीणों से रूबरू हुये

अलीराजपुर दिनांक पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा सोशल पुलिसिंग के तहत थाना सोण्‍डवा क्षैत्रान्‍तर्गत दिनांक 31 दिसम्‍बर को ग्राम अटठा का भ्रमण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने साल का अंतिम दिन ग्राम अटठा के लोगों के बीच बिताया व ग्रामीणों से रूबरू हुये। इस दौरान काफी संख्‍या में महिला, पुरूष व बच्‍चे उपस्थित हुये। उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह से खुलकर बात की।

पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से अपील कि अपने सामाजिक स्‍तर को और बेहतर बनानें के लिये आवश्‍यक है, कि सभी जागरूक होवें, नशे के सेवन से दूरी बनाये, महिलाओं का सम्‍मान करें, बच्‍चों को पढाये तथा जो भी बुराई, जिससे कि समाज पर प्रतिकूल प्रभाव पडता हो उसे त्‍याग करें, जिससे घर मे अच्‍छा माहोल बनेगा और सभी दूर एक अच्‍छा वातावरण का निर्माण होगा। बच्‍चों से भी बात की व बच्‍चों को पढानें के लिये प्रेरित किया।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार की सोशल पुलिसिंग आगे भी जारी रहेगी तथा दुरस्‍थ गांवों में जाकर उनसे चर्चा कि जावेगी तथा जागरूकता का पुरा-पुरा प्रयास किया जावेगा, जिससे कि एक अच्‍छा वातावरण तैयार होनें से सभी तरह के होनें वाले अपराधों में स्‍वत कमी आने लगेगी तथा जब गांव का विकास होगा तो संपूर्ण जिले का विकास होगा।

फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     अज्ञात कारणो के चलते नाबालिग ने लगाई फासी, की अपनी जिवन लिला समाप्त     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |