Ad 1

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनोज पुष्प ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया

अलीराजपुर:- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनोज पुष्प ने जन सामान्‍य की सुरक्षाए लोक स्‍वास्‍थ्‍यए लोकशांति एवं कानून व्‍यवस्‍था बनाये रखने हेतु अलीराजपुर जिले की सम्‍पूणर् सीमा क्षेत्र के अन्‍तगर्त दण्‍ड प्रक्रिया संहिताए 1973 की धारा 144 ;1 के अन्‍तगर्त प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी किया है। उक्त आदेष के तहत सभी प्रकार के मेले जिनमें जन.समूह एकत्रित होता है। प्रतिबंधित रहेंगे। विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 250 लोगों की उपस्थिति की अनुमति रहेगी। आयोजन के दौरान मास्‍क।सोशल डिस्‍टेंसिंग सैनेटाईजर के इस्‍तेमाल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। अंतिम संस्‍कार उठावना में अधिकतम 50 को ही अनुमति दी जा सकेगी। मास्‍क एवं सोशल डिस्‍टेसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। समस्‍त सावर्जनिक स्‍थलों पर मास्‍क का उपयोग किया जाना बंधनकारी रहेगा। जिले में कोरोना संक्रमण प्रकरण पाये जाने वाले क्षेत्रों में कंटेनमेंट एरिया के अन्‍तगर्त आने वाले समस्‍त प्रतिष्‍ठानों पूजा स्‍थल बंद रहेंगे। सिर्फ कंटनेमेंट एरिया के बाहर के स्‍थलों पर प्रवेश की अनुमति होगी। प्रदशर्नी कायर्शाला।संगोष्ठी कायर्शाला।मेला आदि के आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। यदि विशेष परिस्थितियों में अनुमति की आवश्‍यकता होने पर संबंधित अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी से अनुमति प्राप्‍त करना होगा। कोविड उपयुक्‍त व्‍यवहार का पालन करना अनिवार्य होगा कोविड उपयुक्‍त व्‍यवहार जैसे मास्‍क का उपयोगए सोशल डिस्‍टेसिंग आदि का पालन किया जाना आवश्‍यक होगा। मास्‍क नहीं लगाने वाले व्‍यक्तियों पर नियमानुसार जुमार्ना वसूली की कायर्वाही की जाएगी। उक्त प्रतिबंधात्‍मक आदेश का उल्‍लंघन करने पर भारतीय दण्‍ड संहिता की धारा.188 तथा एपिडोमिक एक्‍ट के प्रावधानों के तहत संबंधित को अभियोजित किया जाएगा।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |