जिले के विकास के लिए सामाजिक संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह
आलीराजपुर:- जिले में शिक्षा का स्तर उन्नत एवं सार्थक हो, एवं स्वास्थ्य सेवा बेहतर हो इस हेतु सामाजिक सेवकों को आगे आकर बीड़ा उठाने का आग्रह किया। इस हेतु कोविड से निजात के बाद योग व बच्चों के बौद्धिक, सर्वांगीण विकास हेतु कार्यक्रम पर बल देने एवं साथ ही ऐसी रूढ़ि प्रथा जिसके कारण आपराधिक कृत्य होते हैं को रोकने के प्रयासों पर जोर दिया जायेगा। उक्त विचार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह से असाड़ा राजपूत समाज अध्यक्ष राजेश चंदेल एडवोकेट के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल समाज के पदाधिकारी सुदेश सिंह वाघेला शिक्षक, उमेश वर्मा कछवाहा रीडर एवं आशीष डी वाघेला पत्रकार से सामाजिक वैचारिक चर्चा के दौरान व्यक्त किये। चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि विशेषकर इस क्षेत्र में मजदूरी,गुमशुदा या पलायन कर बालिका के विरूद्ध आपराधिक गतिविधियों एवं महिलाओं के विरूद्ध हिंसा सबसे बड़ी समस्या हैं। इसको रोकने के लिए सामाजिक संगठनों सामूहिक प्रयास कर जिले में जागरूकता एवं कार्य करने की महती आवश्यकता हैं। इस हेतु प्रशासन स्तर पर कार्यक्रमों के द्वारा नागरिकों को जागरूकता के साथ कानूनी प्रावधानों की जानकारी दे रहे, उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास भी किया जा रहा हैं।
असाड़ा राजपूत समाज की ओर से अध्यक्ष श्री चंदेल ने पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य प्रणाली की सराहना की एवं जिले में वृहद स्तर पर आॅपरेशन मुस्कान के माध्यम से हजारों बच्चों रेस्क्यू कर उनके माता पिता को सौंपकर अभियान चलाया गया हैं, जिससे पुलिस की छबि को वर्दी के साथ हमदर्दी को अहम भूमिका को निभाया हैं इस हेतु साधुवाद ज्ञापित किया। साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने समाज की ओर से पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को जन्मदिवस के बधाई देते हुए उनके स्वस्थ दीर्घायु जीवन व उज्जवल भविष्य की कामना की।