अलीराजपुर में सड़क हादसा: चार बाईक आपस मे भिड़त दो व्यक्ति गंभीर घायल कहा हुई घटना देखे
अलीराजपुर वी.आय.पी .रोड कलेक्टर ऑफिस के सामने हाऊसिंग बोड कालोनी के सामने चार बाईक आपस मे भिड़त जिससे दो व्यक्तियो को गंभीर चौटे आई है। बाताया जा रहा है की बाइक सवार तेज गति से आ रहे थे। वही सामने से आ रही बाइक से भिड़त हो गयी देखते ही देखते दोनो तरफ से आ रही बाइक भी उन्ही बाईको से टकरा गई गयी जिससे दो व्यक्ति मे एक 50 वर्षीय वृद्ध जो बाईक पर पिछे बेठा था। जिसके पैर की हड्डी टुट गई। साथ ही एक महिला को सर पर चोट आई। उक्त घटना को देखते हुए
समाज सेवी व जयस के प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत ने तुरंत
108 को फोन पर सुचना देकर बुलाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है।