सयुक्त किसान मोर्चा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी आजाद नगर मैं किसान मोर्चा ने माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा
आज दिनांक 31/1/2022को नवीन मंडलोई जिला अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति जिला अलीराजपुर सयुक्त किसान मोर्चा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी चंद्रशेखर आजाद नगर मे किसान मोर्चा ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन पत्र सोपते समय जिला महासचिव निसार मोहम्मद ,चंद्र सिंह राही सपा ,शंकर मावी,बाबू निनामा , वन वसुनिया, चंदू परमार ,भीम सिंह , वधु मोहनिया सूरसिंह मेहरा ,मंगल सिंह, राजू भाई आदि मौजूद थे। 9 दिसंबर 2021 को संजय अग्रवाल कृषि एवं कल्याण मंत्रालय के सचिव द्वारा लिखित पत्र भेजा गया था इसमें सरकार ने किसानों की सारी मांग मान लेने का वादा किया था परंतु आज दिनांक 31/01/2022 तक किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए हैं। भारत सरकार से संबंधित केंद्र शासित राज्य दिल्ली चंडीगढ़ के मुकदमे व रेलवे के मुकदमों को भी अभी वापस नहीं लिया गया है ।एमएसपी पर विचार के लिए कमेटी का गठन नहीं किया गया। बिजली बिल पर भी कोई चर्चा नहीं की गई। सरकार द्वारा आश्वासनों को वादों को पूरा नहीं किया जाने तथा किसान मोर्चा से संवाद बंद करने के कारण 550 किसान संगठनों ने सरकार की वादाखिलाफी के चलते देश भर में विश्वासघात दिवस मनाने का निर्णय लिया है। संयुक्त मोर्चा भारत सरकार से मांग करता है कि 9 दिसंबर 2021 को घोषित समझौतों को लागू किया जाए ।अन्यथा किसानों का यह प्रदर्शन जारी रहेगा।