अजमेर शरीफ़ दरगाह के 810वें उर्स के लिये विधायक मुकेश पटेल ने भेजी अक़ीदतों भरी चादर
मुकेश पटेल हर वर्ष अजमेर उर्स के मौके पर चादर पेश करते हैं
अलीराजपुर:- अजमेर शरीफ दरगाह के 810 वर्ष के लिए विधायक मुकेश पटेल ने अकीदातो भरी चादर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जहीर मुगल के साथ गंगा जमुनी तहजीब की रिवायत समेटे इस चादर की रवानगी के मौके पर विधायक पुत्र पीयूष पटेल बापू पटेल सलमान मकरानी धर्मेंद्र चौहान जफर मकरानी वसीम मकरानी मनीष चौहान एडवोकेट जुनैद कुरेशी अकीब कुरैशी इमरान खान आदि उपस्थित थे