पत्रकार समागम 27 को अलीराजपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में
शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर अलीराजपुर शहर के सोरवा रोड मा वाटिका गार्डन पर भव्य पत्रकार समागम का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे अंचल की पत्रकारिता को गौरवान्वित करने वाले,लेखनी के कलमकारों का सम्मान होगा। साथ ही विशुद्ध लेखनी की विधा के सजग प्रहरियों का जमावड़ा होगा जिनका मार्गदर्शन करेंगे मंच के अथिति
इस आयोजन मे प्रदेश के नामी पत्रकार शामिल होंगे ओर उपस्थित पत्रकारो को मार्गदर्शन देंगे
समय सुबह 10 बजे से
स्थान – माँ वाटिका सोरवा रोड अलीराजपुर
*प्रेस क्लब जिला – आलीराजपुर*