Ad 1

ग्राम साकडी में राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय आवासीय शिविर कासेवा कार्यों द्वारा हुआ समापन

स्वंयसेवक सेवा कार्य के माध्यम से राष्ट्र को मजबूत करें: डॉ. तिवारी

सोण्डवा- नवीन शासकीय महाविद्यालय सोंडवा का राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय आवासीय शिविर का समापन गतदिवस ग्राम साकडी में समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के मुख्य अतिथि सी ई ओ जनपद पंचायत सोंडवा रवि मुवेल थे । अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र तिवारी ने की। इस अवसर पर विशेष अथिति के रूप में जिले के सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट सुधीर जैन मौजूद थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भूपेंद्र तिवारी ने एनएसएस स्वयंसेवको को कहा कि आप सेवा कार्य कर ग्राम,देश को मजबूत करने का कार्य कर रहे है एव महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एनसीसी इकाई के गठन करने के प्रयास भी तेजी से चल रहा है।

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रवि मुवेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सोण्डवा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने छात्र जीवन मे भी एनएसएस के कैम्प के अनुभव एवं केम्प के माध्यम से अनुशासन की सीख हमे खुद के विकास में सहायता प्रदान करती है और समर्पण भाव से हम जरूरतमंदों के लिए बेहतर कार्य कर सकते है।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट श्री सुधीर जैन ने अपने उदबोधन में कहा कि विद्यार्थी जिस तरह स्वयं के तन और घर को स्वच्छ रखते है उसी प्रकार ज्ञान रूपी मंदिर महाविद्यालय को एवं हमारे गांव को भी स्वच्छ रखने में योगदान देवे | साथ ही उन्होंने स्वयंसेवको को दैनिक जीवन में छोटे छोटे कार्यो द्वारा सेवा के तरीको की समझाइश भी दी |

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश अजनार ने 7 दिवसीय केम्प का कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम में स्टॉपडेम का गहरीकरण कार्य, हेंडपम्प के आसपास साफ-सफाई एवं विश्वविद्यालय से प्राप्त 30 बिंदु का स्वास्थ्य, जन स्वछता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य आधारित सर्वे प्रपत्र 363 घरों में ग्रहसम्पर्क कर भरा गया।

समापन कार्य की शुरुआत में कु. काजल सोलंकी, कु.पायल सोलंकी , कु. रेणुका सोलंकी ने एनएसएस गीत गाकर की गई। स्वयंसेवक के रूप में उपस्थित अनिल सोलंकी ,अंजली बघेल ने अतिथिगणों को 7 दिवसीय केम्प के अनुभव के बारे में बताया। छात्र दयाराम सोलंकी ने युवा शक्ति पर आधारित गीत गाकर सभी स्वयंसेवको में ऊर्जा का संचार किया।

समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. राजेश बारिया, प्रो. ओमप्रकाश कोठारी, श्री इंदरसिंह सोलंकी एवं ग्राम रोजगार सहायक श्री बेनिदयाल सोलंकी एवं स्वंयसेवक उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश अजनार ने एवं धन्यवाद आभार प्रकट महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी एवं कैम्प के सहयोगी प्रो. मोहन कुमार डुडवे ने किया।

प्रेषक

प्रो. मुकेश अजनार

एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी नवीन शासकीय महाविद्यालय, सोंडवा.

दिनांक 26/ 02/2022

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |